scorecardresearch
Tuesday, 5 November, 2024
होमदेशकारगिल विजय दिवस : आर्मी चीफ ने कहा, पाकिस्तान आतंक पर दोहरी बातें करता है

कारगिल विजय दिवस : आर्मी चीफ ने कहा, पाकिस्तान आतंक पर दोहरी बातें करता है

द्रास में सेना प्रमुख ने कहा कि 'मैं अपने देशवासियों को बताना चाहता हूं कि आप निश्चिंत रहें कि रक्षा सेवा का दिया गया कोई भी काम हमेशा पूरा किया जाएगा. चाहे वह कितना भी कठिन क्यों न हो.'

Text Size:

नई दिल्ली : आर्मी चीफ विपिन रावत ने कारगिल दिवस पर पाकिस्तान पर आतंक को लेकर दोहरी बात करने का आरोप लगाया. हाल की अमेरिका यात्रा के दौरान पाक पीएम इमरान का पाकिस्तान में आतंकियों के मौजूदगी की बात स्वीकार करने के सवाल पर उन्होंने कहा, ‘आप जानते हैं कि पाकिस्तान किस हालात से गुजर रहा है. उनकी माली हालत इस वक्त बहुत बुरी है. पैसे के लिए वह कुछ भी कर सकते हैं. पैसा मिला तो वे फिर वही करेंगे जो करते थे. साथ ही उन्होंने सेना को आधुनिक बनाने की बात कही. आर्मी चीफ ने शुक्रवार 26 जुलाई को युद्ध की 20वीं वर्षगांठ पर मीडिया को संबोधित कर रहे थे.

इस सवाल पर कि पाकिस्तान के पीएम हाल ही में अमेरिका की यात्रा पर अपनी सरजमी से आतंक की बात स्वीकार कर रहे हैं तो उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान आतंक पर दोहरी बातें करता है.’

रावत ने कारगिल विजय को लेकर सेना की बहादुरी की तारीफ की. इस विजय पर उन्होंने कहा- सेना और तत्कालीन अटल सरकार को भरोसा था कि वह युद्ध जीतेगी.

उन्होंने कहा कि अटल को भारतीय सेना पर भरोसा था कि वह युद्ध जीतेगी. सेना को भी इस लड़ाई को जीतने का पूरा भरोसा था. रावत ने कहा बहुत मुश्किल परिस्थिति में चुनौतियों का सामना करते हुए भारतीय सेना अपनी जिम्मेदारी निभाने से पीछे नहीं हटी. कारगिल युद्ध की जीत एक ऐतिहासिक घटना है. हमारी सेना को लगातार सपोर्ट मिला.

द्रास में सेना प्रमुख ने कहा कि मैं अपने देशवासियों को बताना चाहता हूं कि वह निश्चिंत रहें कि रक्षा सेवा का दिया गया कोई भी काम हमेशा पूरा किया जाएगा. चाहे वह कितना भी कठिन क्यों न हो. हमारे सैनिक हमारी सीमाओं की रक्षा करते रहेंगे.

बहुत पुराने मॉडल का हो रहा है इस्तेमाल, सेना को बना रहे हैं आधुनिक

उन्होंने कहा कि हम अपनी इन्वेंट्री को आधुनिक बनाने पर विचार कर रहे हैं. हमारा ध्यान आर्टिलरी हथियार प्रणाली पर है, 2020 तक हम होवित्जर हासिल करेंगे, के -9 वज्र का निर्माण अब देश में किया जा रहा है और दो बोफोर्स जैसे बंदूकें स्थानीय स्तर पर निर्मित की जा रही हैं. बहुत पुराने मॉडल का इस्तेमाल हो रहा है.

रावत ने कहा- सेना को सशक्त करने के जरूरत है. उन्हें लगातार मोटिवेट करने की जरूरत होती है.

इस सवाल पर कि पाकिस्तान को अब आप क्या कहना चाहेंगे तो उन्होंने कहा- ‘उनसे कहेंगे कि आप हमारा समय बर्बाद न करें इसे दोबारा न दोहराएं.’

एनआरसी के मुद्दे पर फौजियों पर ध्यान न देने के सवाल पर सेना प्रमुख ने कहा, ‘हमारा कोई भी सैनिक हो हम उसकी देखभाल करते हैं. सेवानिवृत्त हो जाता है तब भी करते हैं.’

 

share & View comments