scorecardresearch
Thursday, 25 April, 2024
होमदेशस्वरोज़गार के क्षेत्र में बेहतरीन काम कर रहीं महिलाओं की सराहना, उत्तरकाशी में CM धामी ने किया रोड शो

स्वरोज़गार के क्षेत्र में बेहतरीन काम कर रहीं महिलाओं की सराहना, उत्तरकाशी में CM धामी ने किया रोड शो

इस दौरान अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने स्वरोज़गार के क्षेत्र में बेहतरीन काम करने के लिए महिलाओं की सराहना की और कहा कि थत्यूड़ जैसा ‘ग्रोथ सेंटर’ महिला सशक्तिकरण का आदर्श उदाहरण है.

Text Size:

नई दिल्ली: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को उत्तरकाशी में रोड शो किया जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए.

मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए बड़ी संख्या बस अड्डे पर पहुंचे लोगों ने दोनों तरफ से उन पर पुष्प वर्षा की. महिलाओं ने धामी के स्वागत में कलश यात्रा निकाली.

रोड शो के बाद यहां ‘दीदी भुली महोत्सव’ का उद्घाटन करने के साथ ही मुख्यमंत्री ने उत्तरकाशी जिले के लिए 57.38 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास व 45.37 करोड़ रुपये की योजनाओं का लोकार्पण भी किया. जिनमें यूजेवीएन लिमिटेड के तिलोथ विद्युतगृह के नवीनीकरण, उच्चीकरण एवं पुनरोद्धार (आर.एम.यू.) कार्य का लोकार्पण भी सम्मिलित है.

इस आयोजन के जरिए जहां लोगों ने उत्तरकाशी जिले की समृद्ध सांस्कृतिक परंपरओं के विविध रूप-रंगों का साक्षात्कार किया वहीं यह आयोजन महिलाओं के सशक्तिकरण और जिले के विकास के लिए भी अत्यधिक महतपूर्ण साबित हुआ.

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने बाड़ाहाट क्षेत्र के आराध्य कंडार देवता को शीश नवाया और मां शक्ति और बाबा विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना कर राज्य व देश की प्रगति व खुशहाली की कामना की. रोड शो में पारंपरिक पहनावों से सजी ग्रामीण क्षेत्रों से आई महिलाओं के जत्थे और लोक-कलाकारों की सांस्कृतिक झांकी आकर्षण का प्रमुख केंद्र रहे. ढोल-दमाऊ व रंणसिंगे जैसे पारंपरिक वाद्य यंत्रों की प्रस्तुतियों से रोड-शो में हर कोई झूमता-थिरकता नज़र आया.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

इस दौरान अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने स्वरोज़गार के क्षेत्र में बेहतरीन काम करने के लिए महिलाओं की सराहना की और कहा कि थत्यूड़ जैसा ‘ग्रोथ सेंटर’ महिला सशक्तिकरण का आदर्श उदाहरण है.

उन्होंने कहा कि इस केंद्र से जुड़कर क्षेत्र की कई महिलाएं आर्थिक रूप से स्वावलंबी बन चुकी हैं.

‘वन नेशन, वन प्रोडक्ट’ योजना में कृषि श्रेणी में लाल धान के उत्पादन के लिए देश भर में दूसरा स्थान प्राप्त करने के लिए उत्तरकाशी को बधाई दी.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हमारी महिलाएं ‘आत्मनिर्भर भारत’ के मंत्र को धरातल पर उतारने का कार्य भी कर रही हैं.

इस दौरान मुख्यमंत्री ने पारंपरिक ओखली यानी उलख्यारे में मूसल से लाल धान की कुटाई भी की. महिला किसानों ने मुख्यमंत्री को लाल धान की बाली भेंट भी की.

धामी ने महोत्सव में डुंडा और बगोरी क्षेत्र के पारंपरिक ऊन की कताई करने वाले चरखे पर भी हाथ आजमाया.

रोड-शो संपन्न होने पर मुख्यमंत्री ने रामलीला मैदान में बद्री गाय की पूजा अर्चना कर ‘विकसित भारत विकसित ग्राम’ प्रदर्शनी का उद्घाटन किया. मुख्यमंत्री ने प्रदर्शनी स्टॉल्स का निरीक्षण करने के साथ ही विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद भी किया और विभिन्न योजना के लाभार्थियों को चेक वितरित किए.


यह भी पढ़ें: ‘हर मस्जिद में शिवलिंग न ढूंढ़ें’, उमा भारती बोलीं- इससे देश में हिंदू-मुसलमान शांति से नहीं रह पाएंगे


 

share & View comments