scorecardresearch
Monday, 6 May, 2024
होमदेशसुधांश पंत नए स्वास्थ्य सचिव, चंचल कुमार एविएशन सेक्रेटरी का पदभार संभालेंगे

सुधांश पंत नए स्वास्थ्य सचिव, चंचल कुमार एविएशन सेक्रेटरी का पदभार संभालेंगे

सचिवीय नियुक्तियों के अलावा, गुजरात कैडर के एक सेवानिवृत्त भारतीय वन सेवा अधिकारी भरत लाल को एक वर्ष की अवधि के लिए NHRC का महासचिव नियुक्त किया गया है.

Text Size:

नई दिल्ली: जून और सितंबर के बीच सेवानिवृत्त होने वाले स्वास्थ्य, उड्डयन, बिजली और पानी सहित एक दर्जन से अधिक मौजूदा सचिवों के साथ, कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने मंगलवार देर रात एक हाई लेवल ब्यूरोक्रेटिक फेरबदल में उनके उत्तराधिकारियों को नियुक्त किया.

1991 बैच के राजस्थान कैडर के आईएएस अधिकारी सुधांश पंत 1987 बैच के बिहार कैडर के आईएएस अधिकारी राजेश भूषण के 31 जुलाई को रिटायर होने के बाद नए स्वास्थ्य सचिव का पदभार संभालेंगे. वर्तमान में पंत, नौवहन सचिव, हैं जो जिन्हें भारत सरकार के सचिव के पद और वेतन पर स्वास्थ्य मंत्रालय में विशेष कार्य अधिकारी (OSD) के रूप में नियुक्त किया गया है.

1981 बैच के तमिलनाडु कैडर आईएएस टी के रामचंद्रन को पंत के स्थान पर नया जहाजरानी सचिव नियुक्त किया गया है. रामचंद्रन वर्तमान में चिदंबरनार पोर्ट ट्रस्ट के अध्यक्ष हैं.

1992 बैच के बिहार कैडर के आईएएस चंचल कुमार मौजूदा राजीव बंसल के 31 अगस्त को सेवानिवृत्त होने के बाद विमानन सचिव का पदभार संभालेंगे. कुमार, जो वर्तमान में राष्ट्रीय राजमार्ग और अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक हैं, केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के तहत एक एजेंसी है जो उत्तर-पूर्व और जम्मू-कश्मीर के कठिन पहाड़ी इलाकों में सड़कों और सुरंगों के निर्माण के लिए अधिकृत है. 1 अगस्त को नागरिक उड्डयन मंत्रालय में ओएसडी और बंसल के सेवानिवृत्त होने के बाद सचिव का पदभार संभालेंगे.

1992 बैच के मध्य प्रदेश कैडर के आईएएस पंकज अग्रवाल को ओएसडी नियुक्त किया गया है और वह आलोक कुमार के 30 जून को सेवानिवृत्त होने के बाद बिजली सचिव का पदभार संभालेंगे. अग्रवाल वर्तमान में रक्षा मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव और महानिदेशक (अधिग्रहण) के पद पर तैनात हैं.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

1991 बैच की एजीएमयूटी (असम, गोवा, मिजोरम और सभी केंद्र शासित प्रदेश) देबाश्री मुखर्जी जल शक्ति मंत्रालय में जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण विभाग के सचिव का पद संभालेंगी. 30 सितंबर को मुखर्जी वर्तमान में इसी मंत्रालय में विशेष सचिव हैं.

सरकार ने 30 जून को सेवानिवृत्त होने वाले देवेंद्र कुमार सिंह के स्थान पर एक वर्ष की अवधि के लिए गुजरात कैडर के एक सेवानिवृत्त भारतीय वन सेवा अधिकारी भरत लाल को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का महासचिव नियुक्त किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी माने जाने वाले लाल फिलहाल नेशनल सेंटर फॉर गुड गवर्नेंस के महानिदेशक हैं.

निवर्तमान अधिकारी के सेवानिवृत्त होने के बाद सचिव के रूप में कार्यभार संभालने वाले अन्य अधिकारियों में 1991 बैच की उत्तर प्रदेश कैडर आईएएस निवेदिता शुक्ला वर्मा हैं. 31 अगस्त को अवलंबी अरुण बरोका के सेवानिवृत्त होने के बाद वर्मा रसायन और पेट्रोकेमिकल्स विभाग, रसायन और उर्वरक मंत्रालय के सचिव के रूप में कार्यभार संभालेंगे.

1992 बैच के राजस्थान कैडर के आईएएस रजत कुमार मिश्रा रसायन और उर्वरक मंत्रालय के उर्वरक विभाग के सचिव का पदभार संभालेंगे और 1992 बैच के यूटी कैडर के आईएएस सुभाष चंद्र लाल दास सूक्ष्म, छोटे और मध्यम उद्यम मंत्रालय के सचिव का पदभार संभालेंगे. ,

इसके अलावा, रेणु गोनेला पिल्ले को सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के तहत एक निकाय, राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग का सचिव नियुक्त किया गया है. उपमा श्रीवास्तव के 31 जुलाई को सेवानिवृत्त होने के बाद वह कार्यभार संभालेंगे.

( संपादन: पूजा मेहरोत्रा)

(इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: ‘गरीबी, स्लम, पेरेंट्स का विरोध’, भारतीय ब्रेकडांसर्स ओलंपिक के लिए तैयार, कठिन हालात में भी नहीं टूटे


 

 

share & View comments