scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमदेशमध्य प्रदेश में 50 लाख किसानों ने किए कर्जमाफी के आवेदन

मध्य प्रदेश में 50 लाख किसानों ने किए कर्जमाफी के आवेदन

कर्जमाफी के लिए राज्य में 50 लाख से अधिक किसानों ने आवेदन भरे हैं. किसानों के आवेदन भरने का आंकड़ा लक्ष्य से लगभग पांच लाख पीछे रह गया है.

Text Size:

भोपाल: मध्यप्रदेश में ‘जय किसान फसल ऋण माफी योजना’ के आवेदन भरने का दौर बुधवार को खत्म हो गया है. कर्ज माफी के लिए राज्य में 50 लाख से अधिक किसानों ने आवेदन भरे हैं. किसानों के आवेदन भरने का आंकड़ा लक्ष्य से लगभग पांच लाख पीछे रह गया है.

किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग द्वारा राज्य भर से संकलित आंकड़ों से पता चला है कि राज्य में 50,40,861 किसानों ने कर्जमाफी के लिए आवेदन भरे हैं, जो लक्ष्य का 90़ 64 प्रतिशत ठहरता है. सरकार ने राज्य में 55 लाख किसानों के आवेदन जमा करने का लक्ष्य तय किया था.

विभाग द्वारा जुटाए गए आंकड़ों के अनुसार, राज्य में हरे रंग के 26,23423 आवेदन, सफेद रंग के 19,20,505 और गुलाबी रंग के 4,96,933 आवेदन भरे गए हैं. इस तरह तय लक्ष्य 55 लाख से लगभग साढ़े चार लाख कम आवेदन भरे गए हैं.

ज्ञात हो कि राज्य में किसानों से तीन रंग के फार्म भराए गए. कर्जदार किसानों के नामों की दो रंग की सूचियां जारी की गईं, जिसके मुताबिक सफेद रंग की सूची में उन किसानों के नाम थे, जिनके बैंक खाते आधार से जुड़े नहीं थे, हरे रंग की सूची में बैंक खाते आधार से जुड़े लोगों के नाम वाले थे. सूची के आधार पर किसानों को उसी रंग के आवेदन भरने थे. वहीं जिन किसानों के दोनों सूची में नाम नहीं थे, उन्होंने गुलाबी रंग के आवेदन भरे.

राज्य विधानसभा चुनाव के बाद सत्ता में आई कांग्रेस की नई सरकार ने किसानों की कर्जमाफी का ऐलान किया और 15 जनवरी से आवदेन भरे जाने का सिलसिला शुरू हुआ, पांच फरवरी तक चला. किसानों के खातों में कर्जमाफी की रकम जमा होने का क्रम 22 फरवरी से शुरू होगा.

share & View comments