scorecardresearch
Thursday, 21 November, 2024
होमदेशसिंगापुर से वापस लौटे केरल के आईएएस अधिकारी को पत्नी संग रहना था क्वारनटीन में, बिना बताये हुए गायब

सिंगापुर से वापस लौटे केरल के आईएएस अधिकारी को पत्नी संग रहना था क्वारनटीन में, बिना बताये हुए गायब

कोल्लम के कलेक्टर अब्दुल नसार का कहना है कि उपजिलाधिकारी अनुभव मिश्रा, जिन्हें घर में रहने के लिए कहा गया था वो बिना किसी को बताए बेंगलुरु के लिए रवाना हो गए.

Text Size:

नई दिल्ली: केरल के कोल्लम जिले में उप-कलेक्टर के रूप में तैनात 2016-बैच के एक आईएएस अधिकारी को पिछले हफ्ते सिंगापुर से वापस आने के बाद घर में रहने के लिए कहा गया था.

30 वर्षीय अधिकारी अनुपम मिश्र जो सिंगापुर की यात्रा कर चुके थे और 19 मार्च को भारत लौटे थे वे कथित तौर पर कोल्लम से बेंगलुरु के लिए रवाना हो गए.

कोल्लम के कलेक्टर अब्दुल नसर ने कहा, ‘उन्होंने फरवरी में शादी की और अपनी पत्नी के साथ सिंगापुर की यात्रा कर रहे थे. वह 19 मार्च को वापस आये और मैंने उन्हें बताया कि आपको कुछ समय के लिए घर में रहना होगा … लेकिन वह अपना आधिकारिक निवास छोड़ कर उसी दिन अपनी पत्नी के साथ फ्लाइट में बेंगलुरु के लिए रवाना हो गए थे.

अब्दुल नसर ने कहा, मिश्रा के भाई डॉक्टर हैं वे बेंगलुरु में रहते हैं. मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि वह अपने गृहनगर कानपुर पहुंचे थे.

नसर ने कहा, हालांकि उनमें कोई लक्षण नहीं दिखा रहा था, प्रोटोकॉल ऐसा है कि आपको चौकन्ना होना पड़ेगा, हो सकता है उसने गलत समझा हो कि होम क्वारेंटाइन क्या है … हो सकता है उसने सोचा हो कि यह उसका घर है जहां उसे क्वारंटाइन रहना चाहिए, लेकिन बात यह है कि वह बिना किसी को बताए चला गया मिश्रा को टिप्पणी के लिए संपर्क नहीं किया जा सका.

कार्रवाई या (कोई कार्रवाई नहीं) सरकार पर निर्भर करती है

यह पूछे जाने पर कि क्या मिश्रा के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, नसर ने कहा कि यह सरकार पर निर्भर करता है. हमने पहले ही सरकार को अपनी रिपोर्ट दे दी है और कहा कि वह बिना बताए चले गए , जबकि उसके पास कोई लक्षण नहीं थे … लेकिन कार्रवाई या कोई कार्रवाई नहीं होगी यह सरकार पर निर्भर करता है.

हालांकि, केरल के एक अन्य अधिकारी ने कहा कि सरकार पर इस ‘गैर-जिम्मेदार’ काम के लिए अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करने का दबाव है.

अधिकारी ने कहा, ‘सबसे पहले केरल में देश में सबसे अधिक मामले हैं और दूसरी बात यह है कि हाल ही में आईएएस अधिकारी जिसने शराब पीकर एक पत्रकार पर गाड़ी चढ़ाया था उसे हाल ही में सरकार द्वारा बहाल किया गया था. इसलिए सरकार पर उसके खिलाफ कार्रवाई करने का बहुत दबाव है.

शुक्रवार देर रात तक, केरल में कोविड​​-19 के 126 मामले थे, जिससे यह देश में सबसे अधिक मामलों वाला राज्य बन गया.

(इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

share & View comments