scorecardresearch
Tuesday, 21 January, 2025
होमदेशTwitter पर आनंद महिंद्रा ने शेयर की बैलगाड़ी की फोटो, एलन मस्क को किया टैग

Twitter पर आनंद महिंद्रा ने शेयर की बैलगाड़ी की फोटो, एलन मस्क को किया टैग

आनंद महिंद्रा ने अपने ट्वीट में एलन मस्क को टैग करते हुए कैप्शन दिया है- बैक टू द फ्यूचर.

Text Size:

नई दिल्ली : महिंद्रा के मालिक आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और हमेशा प्रेरक पोस्ट करते रहते हैं. जिसकी वजह से सुर्ख़ियों में बने रहते हैं इस बार भी कुछ ऐसा ही है.

उन्होंने रविवार को अपने पोस्ट में टेस्ला के सीईओ एलन मस्क के नाम को टैग करते हुए एक ट्वीट किया है. आनंद महिंद्रा ने अपने में ट्वीट को एलन मस्क को टैग करते हुए कैप्शन दिया है- बैक टू द फ्यूचर.

महिंद्रा के मालिक ने रविवार सुबह एक तस्वीर साझा की, जिसमें दो लोग एक बैलगाड़ी में खेत से घर लौट रहे हैं. कैप्शन में लिखा है- ओरिजिनल टेस्ला. Google मैप की आवश्यकता नहीं है, न ही कोई फ्यूल की जरूरत है. कोई प्रदूषण नहीं, एफएसडी मोड (पूरी तरह से स्व-चालित). कार्यस्थल पर घर सेट करें, आराम करें, झपकी लें और अपने डेस्टिनेशन तक पहुंचें.

इस पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने पोस्ट में एलन मस्क को भी टैग किया. यह ट्वीट बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है.

इस ट्वीट को अबतक 148K लोग लाइक कर चुके हैं और करीब 17K लोग रीट्वीट कर चुके हैं.

हाल ही में एलन मस्क ने 41 अरब डॉलर में ट्विटर को खरीदने का ऑफर दिया था. मस्क ने 54.20 डॉलर प्रति शेयर के रेट पर ट्विटर को खरीदने की पेशकश की थी. एलन मस्क टेस्ला के सीईओ हैं.


यह भी पढ़ें : मनसे प्रमुख राज ठाकरे महाराष्ट्र सरकार द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में शामिल नहीं होंगे


 

share & View comments