scorecardresearch
Monday, 20 January, 2025
होमदेश'हम जिस राह पर चल रहे हैं उसके लिए सब सहना होगा', 12 दिन से फरार अमृतपाल ने वीडियो जारी कर कहा

‘हम जिस राह पर चल रहे हैं उसके लिए सब सहना होगा’, 12 दिन से फरार अमृतपाल ने वीडियो जारी कर कहा

खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल ने अपने और अपने संगठन पर कार्रवाई के दौरान कई सिख युवकों को गिरफ्तार करने और NSA लगाए जाने पर पुलिस की आलोचना की.

Text Size:

नई दिल्ली: करीब दो सप्ताह से फरार पंजाब के कट्टरपंथी उपदेशक और खालीस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह ने बुधवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर राज्य सरकार पर ताना मारा और कहा कि पुलिस इसे गिरफ्तार नहीं कर सकी है.

सिंह ने कहा कि अगर पंजाब सरकार का मुझे गिरफ्तार करने का कोई इरादा होता तो वह पुलिस को उनके घर भेज सकती थी.

सिंह ने वीडियो में आगे कहा, “मेरी पंजाब के लोगों से गुजारिश है कि अगर आपको पंजाब की कौम को बचाना है तो हमें सरबत खालसा के साथ होना होगा. जहां तक गिरफ्तारी की बात है मेरा कोई बाल भी बांका नहीं कर सकता क्योंकि मेरे ऊपर सच्चे बादशाह का हाथ है.”

उन्होंने कहा, “मैं चड़दी कलां में हूं (मुझ पर भगवान का आशीर्वाद है) कोई मेरा कुछ भी नहीं बिगाड़ सकता.”

अपने संगठन पर कार्रवाई के दौरान कई सिख युवकों को गिरफ्तार करने के लिए सिंह ने पुलिस की आलोचना की.

सिंह का वीडियो बुधवार को फरार होने के 12 दिन बाद सामने आया है.

‘इतने बड़े पुलिस घेरे से निकलना आसान बात नहीं’

अमृतपाल ने लोगों से गुजारिश करते हुए कहा, “मैं देश विदेश में बैठे अपने सभी सिख भाइयों और संगतों से अपील करता हूं कि वो बढ़-चढ़ कर संवत खालसा वैसाखी में हिस्सा लें और वहां हमारी कौम के मसलों के बारे में चर्चा हो.”

खालिस्तान के समर्थक ने यह भी कहा कि बहुत लंबे समय से हमारी कौम अलग अलग मसलों पर मोर्चे लगाकर जूझ रही है.

अमृतपाल ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर हमारे लोगों को पकड़ा गया जो हमारे साथ हुकूमत ने धोखा किया है.

सिंह ने कहा, “भगवान ने अभी तक सबकुछ सही रखा है मेरा बहुत साथ दिया है. आगे भी वो सबकुछ सही ही रखेंगे. भगवान में अब तक जो किया है उसको मैं बयां नहीं कर सकता, इतने बड़े पुलिस घेरे से निकलना कोई आसान बात नहीं थी. इतने बड़े घेरे से निकल जाना बादशाह की बहुत बड़ी मेहरबानी थी.”

अपने संगठन पर कार्रवाई के दौरान कई सिख युवकों को गिरफ्तार करने के लिए सिंह ने पंजाब पुलिस पर अपना गुस्सा भी दिखाया.

पंजाब पुलिस भगोड़े खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह को पकड़ने के लिए लगातार तलाशी अभियान चला रही है और इसी दौरान पुलिस ने आज कपूरथला में एक गुरुद्वारे के पास से एक लावारिस कार बरामद की.

अमृतपाल सिंह ने आगे कहा कि मैं देश-विदेश में बसे सभी सिखों से अपील करता हूं कि सब आगे आए और हमारा साथ दें.

पंजाब सरकार ने अलगाववादी अमृतपाल के खिलाफ और गिरफ्तारी को लेकर बड़े स्तर पर अभियान छेड़ रखा है, जो 18 मार्च से छिपने की कोशिश कर रहा है. भारतीय दूतावास ने इस पंजाबी भगोड़ी की तस्वीरें और उसके बारे में बाकी डिटेल्स उपलब्ध कराए हैं, दूतावास ने नेपाली अथॉरिटीज को अमृतपाल सिंह के अपने या फर्जी पासपोर्ट के जरिए किसी तीसरे देश में भागने को लेकर भी चेताया है.

25 मार्च को पंजाब पुलिस ने लोगों से अपील की कि कट्टर उपदेशक और खालिस्तानी नेता अमृतपाल की गिरफ्तारी को लेकर सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही किसी अफवाह और फर्जी खबरों में न पड़ें.


यह भी पढ़ें: राहुल गांधी के निष्कासन में, मोदी-शाह ने कांग्रेस के लिए चुनावी जाल बिछाया


share & View comments