scorecardresearch
शुक्रवार, 9 मई, 2025
होमदेशअमित शाह ने ममता बनर्जी और नवीन पटनायक से की बात, अम्फान तूफान से नुकसान पर दिया मदद का भरोसा

अमित शाह ने ममता बनर्जी और नवीन पटनायक से की बात, अम्फान तूफान से नुकसान पर दिया मदद का भरोसा

शाह ने ट्वीट कर बताया है कि हम चक्रवात ‘अम्फान’ पर गहरी नजर रख रहे हैं. नरेंद्र मोदी सरकार हर नागरिक की सुरक्षा के लिए कटिबद्ध है.

Text Size:

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बृहस्पतिवार को ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और पश्चिम बगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से बातचीत की तथा उन्हें चक्रवात ‘अम्फान’ से उत्पन्न स्थिति से निपटने में हरसंभव केंद्रीय सहायता का आश्वासन दिया है. उन्होंने ट्वीट कर यह जानकारी दी है.

शाह ने यह भी कहा कि वह चक्रवात प्रभावित इन दोनों राज्यों की स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं.

उन्होंने ट्वीट कर कहा है, ‘मैंने ओडिशा के मुख्यमंत्री श्री नवीन पटनायक जी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जी से चक्रवात से उत्पन्न स्थिति को लेकर बातचीत की और केंद्र से हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया.’

गृह मंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की टीमें चक्रवात प्रभावित लोगों की मदद के लिए पहले से ही वहां मौजूद हैं.

उन्होंने लिखा है, ‘हम चक्रवात ‘अम्फान’ पर गहरी नजर रख रहे हैं और लगातार संबंधित अधिकारियों के संपर्क में हैं.’

गृह मंत्री ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार हर नागरिक की सुरक्षा के लिए कटिबद्ध है.

शाह ने कहा, ‘मैं पश्चिम बंगाल और ओडिशा के लोगों से घरों के अंदर ही रहने और सभी निर्देशों का पालन करने की अपील करता हूं. मैं सभी की सुरक्षा एवं कल्याण की प्रार्थना कर रहा हूं.’

इस चक्रवात की वजह से पश्चिम बंगाल में 12 लोगों की मौत हुई है और बुनियादी ढांचे को बड़ा नुकसान हुआ है.

वर्षा और तेज हवाओं ने ओडिशा में फसलों, पेड़-पौधों और बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचाया है.

वहीं ममता बनर्जी ने इसे कोरोनावायरस से भी भीषण बताया है.

(न्यूज एजेंसी भाषा के इनपुट्स के साथ)

share & View comments