scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमदेशबिहार की डेयरी फैक्ट्री में अमोनिया गैस लीक होने से एक की मौत, कई अस्पताल में भर्ती 

बिहार की डेयरी फैक्ट्री में अमोनिया गैस लीक होने से एक की मौत, कई अस्पताल में भर्ती 

राज फ्रेश डेयरी, हाजीपुर के मैनेजर ने बताया कि इस घटना में एक मजदूर की मौत हो गई है 7-8 मजदूर इसकी चपेट में आए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, सभी खतरे से बाहर हैं.

Text Size:

वैशाली (बिहार) : बिहार के वैशाली में डेयरी फैक्ट्री में अमोनिया गैस लीक होने से एक शख्स की मौत हो गई है जबकि कई लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

गैस लीक होने की यह घटना शनिवार रात को 10 से 10.30 के बीच तब हुई जब वर्कर्स फैक्ट्री की बिल्डिंग में अपने रोजमर्रा के काम में लगे हुए थे. जैसे ही गैस लीक का पता चला उनमें से सभी खुद को बचाने के लिए बिल्डिंग से बाहर भाग निकले. इस घबराहट की स्थिति में, एक वर्कर्स गिर पड़ा और अपनी जान गंवा बैठा. फैक्ट्री के मैनेजर राजीव कुमार ने यह जानकारी दी है.

राज फ्रेश डेयरी हाजीपुर के मैनेजर राजीव कुमार ने बताया, ‘गैस लीक होने की यह घटना कल 10.05 बजे हुई. डेयरी से बाहर निकलने की कोशिश में एक वर्कर्स की मौत हो गई है. 7-8 वर्कर्स गैस की चपेट में आए हैं लेकिन सभी जल्दी ठीक हो गए. प्लांट में हालात नियंत्रण में हैं और हम इसे दोबारा चालू करने की कोशिश में हैं.’

मैनेजर ने कहा, ‘इस लीकेज की वजह से जो कर्मी काम कर रहे थे वे खुद को बचाने के लिए बाहर निकलने लगे, लेकिन अब हालात नियंत्रण में हैं और टूटी हुई पाइप रिपेयर कर दी गई है.’

अग्नि विभाग के डीसीपी डॉ. अशोक कुमार ने कहा, ‘हमें राज फ्रेश डेयरी में अमोनियम सिलेंडर से गैस लीकेज की घटना की जानकारी मिली है. हालात को नियंत्रित करने के लिए ढेरों फायर टेंडर्स मौके पर पहुंची हैं. इस समय हमें जानकारी मिली है कि कुछ मजदूरों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हम लीकेज की घटना की जांच कर रहे हैं. हालात अब नियंत्रण में हैं.’

चपेट में आए मजदूरों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनका इलाज चल रहा है. उनमें से सभी खतरे से बाहर हैं लेकिन उन्हें मेडिकल निगरानी में रखा गया है.

अस्पताल में भर्ती एक श्रमिक शंकर कुमार ने कहा, ‘यह घटना पिछली रात 10.30 बजे हुई. हम अपने रोजाना के काम में लगे हुए थे और अचानक धुआं नजर आया. दम घुटने से खुद को बचाने के लिए हम भागकर बाहर आ गए. लेकिन इस बीच हमारे अंदर कुछ जहरीली गैस चली गई. हम सभी को चक्कर आने लगा लेकिन अभी हम काफी अच्छा महसूस कर रहे हैं.’

फैक्ट्री के एक अन्य वर्कर कृष्णा ने कहा, ‘अमोनिया की पाइप लीक हुई थी, जिसकी वजह से घबराहट की स्थिति बनी. पाइप को रिपेयर कर दिया गया है और इसे समय पर नियंत्रित कर लिया गया, लेकिन मिनटों में इसने काफी नुकसान पहुंचा दिया. मैं अब काफी अच्छा महसूस कर रहा हूं.’


यह भी पढ़ें : योग, प्रवासी भारतीयों की बातें तो ठीक हैं, मगर भारत-अमेरिका रिश्ते को ‘हार्ड पावर’ ही चमका रहा है


 

share & View comments