scorecardresearch
Monday, 20 January, 2025
होमदेशअमिताभ बच्चन को मिलेगा सिनेमा का सबसे प्रतिष्ठित सम्मान 'दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड'

अमिताभ बच्चन को मिलेगा सिनेमा का सबसे प्रतिष्ठित सम्मान ‘दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड’

सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने ट्विट कर कहा कि लगभग दो पीढ़ियों का मनोरंजन करने वाले अभिनेता अमिताभ बच्चन को दादा साहेब पुरस्कार के लिए सर्वसम्मति से चुना गया है.

Text Size:

नई दिल्ली : सदी के महानायक कहे जाने वाले अभिनेता अमिताभ बच्चन को सिनेमा जगत का सबसे प्रतिष्ठित सम्मान दादा साहेब फाल्के पुरस्कार अवॉर्ड दिया जाएगा. सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने यह पुरस्कार देने की घोषणा की है. अभिनेता अमिताभ बच्चन को सर्वसम्मति से इस पुरस्कार के लिए चुना गया है.

बता दें कि दादा साहेब पुरस्कार सिनेमा जगत में उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया जाता है.

अमिताभ बच्चन 76 वर्ष के हैं. लेकिन अभी भी लगातार वह फिल्मों में सक्रिय हैं. 1969 में सात हिंदुस्तानी फिल्म के साथ उन्होंने फिल्म जगत में पदार्पण किया था. लेकिन उनकी यह फिल्म फ्लॉप साबित हुई थी. शुरुआती कुछ फिल्में फ्लॉप होने के बाद उनकी फिल्म जंजीर पहली हिट फिल्म साबित हुई थी.

साल 2017 के लिए यह पुरस्कार विनोद खन्ना को दिया गया था. 2015 में यह अवार्ड मनोज कुमार को दिया गया था. 2014 में शशि कपूर, 2013 में गुलजार और 2012 में प्राण को यह पुरस्कार मिला था. इस पुरस्कार की शुरुआत 1969 में हुई थी. जिस साल अमिताभ बच्चन ने अपने फिल्म कैरियर की शुरुआत की थी. 1969 में फिल्म अभिनेत्री देविका रानी को मिला था.

सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने ट्विट कर कहा कि लगभग दो पीढ़ियों का मनोरंजन करने वाले अभिनेता अमिताभ बच्चन को दादा साहेब पुरस्कार के लिए सर्वसम्मति से चुना गया है. समूचा देश और अंतरराष्ट्रीय समुदाय इस घोषणा से काफी खुश है.

आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन की शुरूआती पढ़ाई इलाहाबाद में हुई थी. अमिताभ के पिता जाने माने कवि हरिवंश राय बच्चन थे. उच्च शिक्षा पाने के लिए अमिताभ दिल्ली आ गए, जहां उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के किरोड़ीमल कॉलेज से अपना स्नातक किया. इसके बाद उन्होंने फिल्म जगत की तरफ रुख किया. अमिताभ बच्चन भारत सरकार की कई जनकल्याण योजनाओं केब्रांड एंबेसडर भी हैं.

share & View comments