scorecardresearch
Sunday, 24 November, 2024
होमदेशहैदराबाद में फिल्म की शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन घायल, हिलने-डुलने और सांस लेने में तकलीफ

हैदराबाद में फिल्म की शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन घायल, हिलने-डुलने और सांस लेने में तकलीफ

बिग बी ने रविवार को अपने ब्लॉग पर जानकारी देते हुए कहा कि उनकी रिब कार्टिलेज टूट गई है और वह फिलहाल मुंबई में अपने घर पर आराम कर रहे हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन अपनी आने वाली फिल्म ‘प्रोजेक्ट के’ के शूटिंग के दौरान घायल होने के बाद मुंबई स्थित अपने घर लौट आए हैं.

अपने ब्लॉग में 80 वर्ष के बिग बी ने रविवार को अपने ब्लॉग पर जानकारी देते हुए कहा कि उनकी रिब कार्टिलेज टूट गई है और दाहिनी पसली का मांस फट गया है. वह फिलहाल मुंबई में अपने घर पर आराम कर रहे हैं.

अमिताभ बच्चन ने पोस्ट किया, ‘हैदराबाद में प्रोजेक्ट के की शूटिंग के दौरान, एक एक्शन शॉट के दौरान, घायल हो गया. रिब कार्टिलेज फट गई और दाहिनी पसली की मांसपेशियों में चोट आई है. शूटिंग रद्द कर दी, डॉक्टर से सलाह ली और हैदराबाद के एआईजी अस्पताल में सीटी स्कैन करा कर घर वापस आ गए.’

फिल्म के एक एक्शन सीक्वेंस के दौरान उन्हें चोट लग गई थी और दुर्भाग्य से उनके दाहिने पसली के मांसपेशी में चोट आई है.

बिग बी ने आगे कहा कि स्ट्रैपिंग की जा चुकी है अभी ठीक होने में कुछ हफ़्ते लगेंगे. दर्द के लिए कुछ दवाएं भी चल रही हैं, तो जो काम करना था वह सब ठीक होने तक कुछ समय के लिए निलंबित और रद्द कर दिए गए है.

अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए अभिनेता ने पोस्ट किया, ‘मैं आज शाम जलसा गेट पर शुभचिंतकों से नहीं मिल पाऊंगा, इसलिए मत आना और जितना हो सके यह सूचना सभी तक पहुंचा दे, बाकी सब ठीक है.’

नाग अश्विन द्वारा निर्देशित, प्रोजेक्ट के एक द्विभाषी फिल्म है, जिसे विभिन्न स्थानों पर दो भाषाओं, हिंदी और तेलुगु में एक साथ शूट किया गया है. फिल्म में दीपिका पादुकोण और प्रभास अहम भूमिका निभा रहे हैं.

संकट के इस समय में, अमिताभ बच्चन ने कहा कि उन्हें अपने ‘बाबूजी’ के शब्दों से सांत्वना मिली है.

बच्चन ने अपने ब्लॉग में आगे लिखा, ‘बाबूजी और उनकी प्रतिभा, उनके दिमाग, उनके शब्दों और उनकी अपार रचनात्मकता के साथ समय बिताने का समय मिल रहा है. जीवन का सार उनके लेखन में बसता है.’

निर्देशक नाम अश्विन की फिल्म ‘प्रोजेक्ट के’ में प्रभास और दीपिका पादुकोण भी नजर आएंगे. फिल्म 12 जनवरी 2024 को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी.


यह भी पढ़ें: ‘गलत तरीके से आएंगे तो रहना मुश्किल हो जाएगा’, ब्रिटिश PM की अप्रवासियों को चेतावनी, कानून लाएंगे


share & View comments