scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशजेडीयू की इफ्तार पार्टी पर तंज, अमित शाह ने गिरिराज सिंह को फटकारा

जेडीयू की इफ्तार पार्टी पर तंज, अमित शाह ने गिरिराज सिंह को फटकारा

इससे पहले मंगलवार को एक ट्वीट में, सिंह ने कहा था कि बेहतर होगा कि जदयू और लोजपा नवरात्रि के दौरान इस तरह की सभाएं आयोजित करें.

Text Size:

नई दिल्लीः गृहमंत्री अमित शाह ने मंगलवार को अपने कैबिनेट सहयोगी गिरिराज सिंह को जनता दल यूनाइटेड और लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) की इफ्तार पार्टी पर तंज कसने को लेकर फटकार लगा दी है. शाह ने उन्हें फोन कर ऐसे बयानों से बचने को कहा है. उधर जेडीयू चीफ और बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने भी गिरिराज सिंह पर पलटवार कर कहा कि वे मीडिया में सुर्खी बनने के लिए ऐसा करते हैं. नीतीश के अलावा लोजपा अध्यक्ष और राम विलास पासवान के बेटे चिराग पासवान ने भी ट्वीट कर इसे सामाजिक समरसता बताया है.

सूत्रों ने एएनआई को बताया कि शाह ने फोन किया और सिंह को ऐसे बयान देने से परहेज करने को कहा है. इससे पहले मंगलवार को एक ट्वीट में, सिंह ने कहा था कि बेहतर होगा कि जदयू और लोजपा नवरात्रि के दौरान इस तरह की सभाएं आयोजित करें.

बेगूसराय के सांसद ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान और उनके बेटे चिराग पासवान की टोपी पहने और इफ्तार पार्टियों में शिरकत करने वाले चार फोटो ट्वीट किए थे.

सिंह का तीखा हमला कुमार के जद (यू) द्वारा भाजपा नेतृत्व वाले केंद्रीय मंत्रिमंडल से बाहर होने के कई दिनों बाद हुआ जब उन्होंने एनडीए के सहयोगियों को ‘आनुपातिक प्रतिनिधित्व’ की कमी का हवाला दिया था.

इसके तुरंत बाद, बिहार मंत्रिमंडल के विस्तार में केवल जद (यू) के विधायकों को शामिल किया गया.

नीतीश कुमार ने भी मंगलवार को केंद्रीय मंत्री को फटकार लगाई और कहा कि सिंह इस तरह के बयान देते हैं ताकि मीडिया को इससे अवगत कराया जाए. कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘वह (गिरिराज सिंह) यह सब इसलिए करते हैं ताकि मीडिया इसे बाहर की खबर बनाए.’

एक तीखे जवाब में, जद (यू) के अशोक चौधरी ने सिंह को ‘कट्टर हिंदुत्व नेता’ करार दिया और कहा कि उन्हें गंभीरता से नहीं लिया जाना चाहिए.

चौधरी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘गिरिराज सिंह को बहुत गंभीरता से नहीं लिया जाना चाहिए क्योंकि वे खुद को एक कट्टर हिंदुत्व नेता के रूप में चित्रित करने की कोशिश करते हैं. हमें नहीं पता कि वह अपने दिमाग में क्या रखते हैं, लेकिन उनकी जीभ महज कठोर हिंदुत्व के लिए है.’

उन्होंने सिंह को भी चेतावनी दी और उनसे आग्रह किया कि वे बिहार के मुख्यमंत्री के खिलाफ टिप्पणी करने से बचें.

चौधरी ने कहा, ‘गिरिराज सिंह को नीतीश कुमार के खिलाफ इन शब्दों का इस्तेमाल करने से खुद को रोकना चाहिए. यह ‘गोतबंधन’ की सरकार है और सभी गठबंधन नेताओं ने (बेगूसराय) सीट से चार लाख वोटों से उनके जीतने में मदद की है.’

नीतीश कुमार के अलावा, उप मुख्यमंत्री और भाजपा नेता सुशील मोदी ने सोमवार को यहां रामविलास पासवान के निवास पर आयोजित इफ्तार पार्टी में शिरकत की.

वहीं लोजपा चेयरमैन चिराग पासवान ने अपने एक ट्वीट में गिरिराज सिंह के ट्वीट का जवाब देते हुए कहा है कि लोक जनशक्ति पार्टी के स्थपाना से ही सबका साथ,सबका विकास,सबका विश्वास का मूल मंत्र उसकी आत्मा से जुड़ा हुआ है. यह मूल मंत्र को आदरणीय जी ने भी दोहराया है. त्यौहार से समाज में समरस्ता आती है. इस तरह के सावल भारतीय परम्परा के खिलाफ हैं.

(न्यूज एजेंसी एएनआई के इनपुट्स के साथ)

share & View comments