नई दिल्ली: मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने शनिवार को राज्य में जातीय हिंसा के कारण कई महीनों तक इंटरनेट बंद किये जाने के बाद आज से आम जनता के लिए मोबाइल इंटरनेट सेवाओं की बहाली की घोषणा की.
#WATCH आज से इंटरनेट सेवाएं जनता के लिए शुरू कर दी जाएंगी: मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह pic.twitter.com/isSvn3pgz6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 23, 2023
राज्य की राजधानी में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा, “आज से, मणिपुर में जनता के लिए इंटरनेट सेवाएं खोली जाएंगी.”
सिंह ने मुक्त आवाजाही व्यवस्था को रद्द करने का भी आह्वान किया, जिसके तहत भारत-म्यांमा सीमा के पास दोनों ओर रह रहे लोगों को बिना किसी दस्तावेज के एक-दूसरे के क्षेत्र में 16 किलोमीटर तक भीतर जाने की अनुमति है.
सिंह ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘सरकार ने फर्जी समाचार, दुष्प्रचार और नफरत फैलाने वाली सामग्री का प्रसार रोकने के लिए तीन मई को मोबाइल इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी थीं, लेकिन स्थिति में सुधार होने के कारण मोबाइल इंटरनेट सेवाएं आज से राज्यभर में बहाल की जाएंगी.’’
उन्होंने कहा कि सरकार ‘‘अवैध प्रवासियों’’ के आने की समस्या से निपटना जारी रखेगी. उन्होंने भारत-म्यांमा सीमा पर बाड़ लगाने की आवश्यकता पर बल दिया.
इससे पहले, जुलाई में, मणिपुर सरकार ने राज्य में ब्रॉडबैंड सेवाओं की सशर्त बहाली की घोषणा की थी. हालांकि, राज्य में हो रही हिंसा को देखते हुए मोबाइल इंटरनेट सेवाएं निलंबित रहीं.
मुख्यमंत्री कार्यालय के एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि, “इस बीच, शुक्रवार को मणिपुर सरकार ने राज्य के लोगों से 15 दिनों के भीतर अवैध हथियार आत्मसमर्पण करने या सुरक्षा बलों द्वारा व्यापक तलाशी अभियान का सामना करने को कहा.”
बयान में, मणिपुर सरकार ने कहा कि राज्य सरकार इन 15 दिनों के भीतर ऐसे अवैध हथियार जमा करने वाले व्यक्तियों पर विचार करने को तैयार है.
यह भी पढ़ें: ‘देश के लिए जो भरोसा बढ़ा है उसमें न्याय व्यवस्था की बड़ी भूमिका’, लॉयर्स कांफ्रेंस में बोले PM मोदी