scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमदेशकनाडा में प्रदर्शन के बीच NIA ने गैंगस्टर-आतंकवादी गिरोहों पर कसा शिकंजा, 6 राज्यों में की छापेमारी

कनाडा में प्रदर्शन के बीच NIA ने गैंगस्टर-आतंकवादी गिरोहों पर कसा शिकंजा, 6 राज्यों में की छापेमारी

बुधवार को जांच टीमों ने जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, कनाडा स्थित अपराधी अर्श दल्ला और दविंदर बंबीहा के सहयोगियों पर छापा मारा, जो 2016 में एक मुठभेड़ में मारा गया था.

Text Size:

नई दिल्ली: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने भारत और विदेशों विशेषकर कनाडा में आतंकवादी-गैंगस्टर नेटवर्क पर चल रहे हमले के तहत बुधवार को छह राज्यों में 51 स्थानों पर छापेमारी की.

नवीनतम कार्रवाई में जांच टीमों ने जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, कनाडा स्थित सिख डाकू अर्श दल्ला और दविंदर बंबीहा के सहयोगियों पर छापा मारा, जो 2016 में एक मुठभेड़ में मारा गया था.

एजेंसी के मुताबिक, कनाडा के साथ हालिया राजनयिक टकराव के बीच पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश और दिल्ली-एनसीआर में छापेमारी की गई. अधिकारियों ने कई लोगों को हिरासत में भी लिया है, हालांकि, अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है.

बुधवार की छापेमारी हाल ही में चंडीगढ़ और अमृतसर में प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) के प्रमुख गुरपवंत सिंह पन्नून की संपत्तियों को जब्त करने के बाद हुई है.

पन्नून अमेरिका में वकील है और उसके पास अमेरिका और कनाडा दोनों देशों की नागरिकता है. माना जाता है कि वो कनाडा और अन्य देशों से प्रतिबंधित एसएफजे चला रहा है.

इससे पहले, एजेंसी ने खालिस्तान समर्थक अलगाववादी और नामित आतंकवादी लखबीर सिंह संधू उर्फ लांडा की पंजाब के तरनतारन जिले में हरिके के पास उसके पैतृक गांव किरियन में संपत्तियों को भी जब्त कर लिया था. ऐसा माना जाता है कि लांडा कनाडा के अल्बर्टा में है जहां से वो 2017 में भाग गया था.

एजेंसी ने लांडा के अलावा बब्बर खालसा के अन्य कार्यकर्ताओं के बारे में जानकारी देने के लिए नकद पुरस्कार की भी घोषणा की है. ये लोग हैं हरविंदर सिंह संधू उर्फ रिंदा, परमिंदर सिंह कैरा उर्फ पट्टू, सतनाम सिंह उर्फ सतबीर सिंह उर्फ सत्तांद और यादविंदर सिंह उर्फ यद्दा.

एजेंसी ने गैंगस्टरों और उनके सहयोगियों के खिलाफ “आपराधिक सिंडिकेट/गिरोह के सदस्यों द्वारा रची जा रही साजिश” सहित अन्य आरोप लगाते हुए मामले दर्ज किए हैं.

पुलिस की यह बड़ी कार्रवाई कनाडा के हालिया आरोप के कारण हुई है कि 28 जून को सिख आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के पीछे भारतीय एजेंट थे – एक ऐसा आरोप जिसे भारत ने “बेतुका और प्रेरित” कहकर खारिज कर दिया है. निज्जर खालिस्तान टाइगर फोर्स (KTF) का प्रमुख था और उसकी भारत की संपत्तियों को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है.

पंजाब पुलिस ने हाल ही में लॉरेंस बिश्नोई के साथ गायक सिद्धू मूस वाला की हत्या के सह-आरोपी, एक अन्य भगोड़े अपराधी गोल्डी बराड़ से जुड़े 1,000 से अधिक स्थानों पर छापेमारी की. बिश्नोई फिलहाल अहमदाबाद जेल में हैं.


यह भी पढ़ें: ‘इस मुद्दे पर एक शब्द भी नहीं कहा’, भारत-कनाडा विवाद पर चुप्पी को लेकर विपक्ष का CM मान पर निशाना


 

share & View comments