scorecardresearch
Saturday, 18 January, 2025
होमदेशखचाखच भरे मोटेरा स्टेडियम में जश्न का माहौल, 'नमस्ते ट्रंप' कहने के लिए अहमदाबाद तैयार

खचाखच भरे मोटेरा स्टेडियम में जश्न का माहौल, ‘नमस्ते ट्रंप’ कहने के लिए अहमदाबाद तैयार

मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम में एक लाख से अधिक लोगों के ‘नमस्ते ट्रंप’ कार्यक्रम में मौजूद रहने की उम्मीद है.

Text Size:

नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप साबरमती आश्रम से मोटेरा स्टेडियम पहुंच चुके हैं. नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम के लिए मोटेरा स्टेडियम खचाखच भरा है.

अमेरिकी राष्ट्रपति ने यहां वह गृहमंत्री अमित शाह और अन्य अधिकारियों से मुलाकात की. इस दौरान मुख्यमंत्री विजय रूपानी राज्यपाल देवव्रत व अन्य मौजूद हैं.

मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम में एक लाख से अधिक लोगों के ‘नमस्ते ट्रंप’ कार्यक्रम में मौजूद रहने की उम्मीद है.

शहर में ‘इंडिया रोड शो’ के 22 किलोमीटर के मार्ग के दोनों ओर बने मंचों पर देश के विभिन्न हिस्सों से आये नृत्य समूह और गायक प्रस्तुति दी. ट्रंप की यात्रा के लिए व्यापक तैयारियां की गई हैं. रोड शो के मार्ग में सड़क के दोनों ओर दोनों नेताओं के विशाल होर्डिंग और गुजरात में ऐतिहासिक स्थानों की प्रतिकृतियां भी लगायी गई हैं. रोड शो के मार्ग में बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहें और उन्होंने नेताओं का स्वागत किया.

दस हजार से अधिक पुलिसकर्मियों, यूएस सीक्रेट सर्विस तथा राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) और एसपीजी के कर्मियों को इस हाई प्रोफाइल यात्रा के लिए तैनात किया गया है.

मोदी ने ट्वीट किया, ‘भारत अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का स्वागत करने को लेकर उत्सुक है। यह एक सम्मान की बात है कि वह कल हमारे साथ होंगे और उनकी यात्रा की शुरूआत अहमदाबाद में ऐतिहासिक कार्यक्रम से होगी.’

ट्रंप देश की यात्रा करने वाले अमेरिका के सातवें राष्ट्रपति हैं. ट्रंप ने भी ट्वीट करके कहा कि वह भारत में अपने ‘’अच्छे दोस्तों’’ के साथ रहने को लेकर उत्सुक हैं. उन्होंने एक वीडियो रीट्वीट किया था जिसमें उनका चेहरा भारतीय फिल्म के पात्र बाहुबली पर लगाया गया है और उन्हें एक महान रक्षक के तौर पर दिखाया गया है.

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ट्रंप के साथ साबरमती आश्रम  गए. महात्मा गांधी भारत के स्वतंत्रता संग्राम के दौरान 1917-1930 तक साबरमती आश्रम में रहे थे.

हाल के वर्षों में चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग और जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे सहित विश्व के कई नेता साबरमती आश्रम गए हैं.

मोटेरा स्टेडियम में ‘नमस्ते ट्रम्प’ कार्यक्रम के दौरान एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान ट्रंप और मोदी सभा को संबोधित करेंगे.

बॉलीवुड गायकों कैलाश खेर और पार्थिव गोहिल तथा कीर्तिदान गढ़वी, गीता रबारी, पुरुषोत्तम उपाध्याय और साईराम दवे जैसे गुजराती लोक गायक स्टेडियम में प्रस्तुतियां देंगें.

एक अधिकारी ने कहा कि विभिन्न सरकारी और निजी स्कूलों के छात्रों से सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए सम्पर्क किया गया था और वे कई दिनों से अभ्यास कर रहे हैं.

प्रमुख स्थानों पर होर्डिंग लगे हैं जिन पर विभिन्न नारे लिखे हैं. इनमें भारत-अमेरिका संबंधों को ‘दुनिया के सबसे पुराने लोकतंत्र के विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र से मिलने’ तथा ‘उज्ज्वल भविष्य के लिए मजबूत दोस्ती’ जैसे नारे लिखे हैं. साथ ही इन होर्डिंग पर ट्रंप और मोदी की वे तस्वीरें भी हैं. ये तस्वीरें पिछले साल अमेरिका में ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम के दौरान की हैं जिनमें दोनों नेता हाथ पकड़कर चलते हुए भीड़ की ओर हाथ हिलाते नजर आ रहे हैं.

शहर का नगर निगम रोड शो को गणमान्य व्यक्तियों के साथ ही गुजरात के लोगों के लिए यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है.

share & View comments