scorecardresearch
Thursday, 19 December, 2024
होमदेश'मैं भारत से होती तो बिहार CM पद के लिए चुनाव लड़ती', नीतीश पर भड़की अमेरिकी सिंगर, की PM मोदी की तारीफ

‘मैं भारत से होती तो बिहार CM पद के लिए चुनाव लड़ती’, नीतीश पर भड़की अमेरिकी सिंगर, की PM मोदी की तारीफ

मिलबेन ने यह टिप्पणी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा राज्य विधानसभा में जनसंख्या नियंत्रण में शिक्षा और महिलाओं की भूमिका समझाने के लिए अपमानजनक भाषा के इस्तेमाल पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए की.

Text Size:

नई दिल्ली: अफ्रीकी-अमेरिकी अभिनेत्री और गायिका मैरी मिलबेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा कि, “वह महिलाओं के लिए खड़े हैं और भारत और भारतीय नागरिकों की प्रगति के लिए सबसे अच्छे नेता हैं.”

मिलबेन ने यह टिप्पणी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा राज्य विधानसभा में जनसंख्या नियंत्रण में शिक्षा और महिलाओं की भूमिका समझाने के लिए अपमानजनक भाषा के इस्तेमाल पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए की.

अपने वीडियो संदेश में कहा कि, “2024 का चुनावी मौसम दुनिया भर में शुरू हो गया है, यहां अमेरिका में और निश्चित रूप से भारत में भी. कई लोग पूछते हैं कि मैं प्रधानमंत्री मोदी का समर्थन क्यों करती हूं और भारत के मामलों पर इतनी बारीकी से नजर क्यों रखती हूं. उत्तर सीधा है, मैं भारत से प्यार करती हूं. और मेरा मानना है कि प्रधानमंत्री मोदी भारत और भारतीय नागरिकों की प्रगति के लिए सर्वश्रेष्ठ नेता हैं. वे अमेरिका-भारत संबंधों और दुनिया की वैश्विक आर्थिक स्थिरता के लिए सर्वश्रेष्ठ नेता हैं.”

मिलबेन ने राज्य विधानसभा में अपमानजनक टिप्पणी के लिए नीतीश कुमार की आलोचना की. मिलबेन ने तब एक “साहसी” महिला को “कदम बढ़ाने” और बिहार के मुख्यमंत्री के लिए अपनी उम्मीदवारी की घोषणा करने का आह्वान किया.

साथ ही उन्होंने भाजपा से “बिहार में नेतृत्व करने के लिए एक महिला को सशक्त बनाने” के लिए भी कहा.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान पर मिलबेन ने कहा, “आज, भारत एक निर्णायक क्षण का सामना कर रहा है, यहीं बिहार में, जहां महिलाओं के मूल्य को चुनौती दी जा रही है. और मेरा मानना है कि इस चुनौती का केवल एक ही उत्तर है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की टिप्पणियों के बाद, मेरा मानना है कि एक साहसी महिला को आगे आकर बिहार के सीएम पद के लिए अपनी उम्मीदवारी की घोषणा करनी चाहिए. यदि मैं भारत की नागरिक होती, तो मैं बिहार जाती और मुख्यमंत्री पद के लिए चुनाव लड़ती. मेरा मानना है कि भाजपा को बिहार में महिलाओं को नेतृत्व करने के लिए सशक्त बनाना चाहिए. यही महिला सशक्तिकरण और विकास और प्रतिक्रिया की सच्ची भावना होगी.

वहीं बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसंख्या नियंत्रण के संबंध में महिलाओं के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी को लेकर नीतीश कुमार पर कड़ा हमला बोला और कहा कि राज्य विधानसभा में अपशब्द कहे गए और और उन्हें लगता है कि इसमें कोई शर्म की बात नहीं है.

मध्य प्रदेश में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने नीतीश कुमार का नाम तो नहीं लिया लेकिन मंगलवार को की गई नीतीश कुमार टिप्पणी का जिक्र किया.

मांगी माफ़ी

बिहार के मुख्यमंत्री ने मंगलवार को राज्य विधानसभा में शिक्षा की भूमिका और जनसंख्या नियंत्रण में महिलाओं की भूमिका को समझाने के लिए अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया.

नीतीश कुमार बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान बोल रहे थे. जनसंख्या वृद्धि को रोकने के लिए लड़कियों की शिक्षा की आवश्यकता को रेखांकित करते हुए मुख्यमंत्री ने यह टिप्पणी की.

अपनी टिप्पणी पर हंगामा मचने के बाद नीतीश कुमार ने बुधवार को माफी मांगी और कहा कि वह अपने शब्द वापस ले रहे हैं.

नीतीश कुमार ने कहा कि मैं अपनी बात पर शर्मिंदा हूं. विधानसभा के बाहर बुधवार को नीतीश कुमार ने लगभग हाथ जोड़ कर माफी मांगते हुए कहा, ” मेरे बयान से किसी को ठेस पहुंची है तो मैं माफी मांगता हूं.”

नीतीश कुमार ने कहा कि “मैं अपने शब्द वापस लेता हूं.”


यह भी पढ़ें:बिहार विधानसभा में नीतीश ने दी ‘Sex पर शिक्षा’, NCW ने क्यों कहा- ‘भारतीय महिलाओं से माफी मांगे CM’


 

share & View comments