scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेश'आरोप बेहद परेशान करने वाले', AIR INDIA के विमान में महिला पर पेशाब करने वाला युवक नौकरी से बर्खास्त

‘आरोप बेहद परेशान करने वाले’, AIR INDIA के विमान में महिला पर पेशाब करने वाला युवक नौकरी से बर्खास्त

इससे पहले मिश्रा ने घटना पर माफी मांगी थी. उसने महिला से शिकायत दर्ज नहीं कराने का अनुरोध किया था.

Text Size:

नई दिल्लीः एयर इंडिया के विमान में कथित तौर पर एक बुजुर्ग महिला पर पेशाब करने वाले व्यक्ति को उनकी कंपनी ने नौकरी से निकाल दिया है.

अमेरिकी फाइनेनशियल सर्विसेज कंपनी ‘वेल्स फार्गो’ ने शुक्रवार को बताया कि उसके कर्मी शंकर मिश्रा के खिलाफ आरोप ‘बेहद परेशान करने वाले’ हैं.

वेल्स फार्गो ने एक बयान में कहा, ‘उक्त व्यक्ति को वेल्स फार्गो ने बर्खास्त कर दिया है.’ कंपनी ने इस मामले में एक बयान भी जारी किया.

बयान में कंपनी ने कहा कि वह अपने कर्मचारियों से पेशेवर और उच्चस्तरीय व्यक्तिगत आचरण की उम्मीद करती है.

बयान में कहा गया, ‘वेल्स फारगो अपने कर्मचारियों से पेशेवर और उच्चस्तरीय व्यक्तिगत आचरण की उम्मीद करती है और ‘ये आरोप बहुत परेशान करने वाले हैं. शख्स को वेल्स फारगो से बर्खास्त कर दिया गया है. हम कानून प्रवर्तन करने वालों के साथ सहयोग कर रहे हैं.’

कंपनी ने कहा, ‘(उन पर लगे) आरोप परेशान करने वाले हैं.’ कंपनी ने कहा कि वह जांच एजेंसियों के साथ सहयोग कर रही है.

मिश्रा अमेरिकी वित्तीय सेवा प्रदान करने वाली कंपनी ‘वेल्स फारगो’ में वाइस प्रेसिडेंट के पद पर थे. इसका मुख्यालय कैलिफोर्निया में है.

इससे पहले मिश्रा ने घटना पर माफी मांगी थी. उसने महिला से शिकायत दर्ज नहीं कराने का अनुरोध किया था.

मिश्रा ने कहा कि वे नहीं चाहते कि इस घटना से उनकी पत्नी और बच्चे प्रभावित हों.

एयर इंडिया में हुई शिकायत के बाद दिल्ली पुलिस ने भी बुधवार को इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की थी.

मिश्रा ने 26 नवंबर को न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की फ़्लाइट पर कथित तौर एक बुज़ुर्ग महिला पर पेशाब कर दिया था.

बता दें कि दिल्ली पुलिस आरोपी को तलाश कर रही है। उसके खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी करने की मांग की गई थी.


यह भी पढ़ेंः RBI गवर्नर बोले- ग्लोबल डेवलेपमेंट में दक्षिण एशियाई क्षेत्रों की 15% भागीदारी


 

share & View comments