नई दिल्लीः एयर इंडिया के विमान में कथित तौर पर एक बुजुर्ग महिला पर पेशाब करने वाले व्यक्ति को उनकी कंपनी ने नौकरी से निकाल दिया है.
अमेरिकी फाइनेनशियल सर्विसेज कंपनी ‘वेल्स फार्गो’ ने शुक्रवार को बताया कि उसके कर्मी शंकर मिश्रा के खिलाफ आरोप ‘बेहद परेशान करने वाले’ हैं.
वेल्स फार्गो ने एक बयान में कहा, ‘उक्त व्यक्ति को वेल्स फार्गो ने बर्खास्त कर दिया है.’ कंपनी ने इस मामले में एक बयान भी जारी किया.
Air India passenger urinating case of 26 Nov 2022 | "Wells Fargo holds employees to the highest standards of professional and personal behavior & we find these allegations deeply disturbing. This individual has been terminated from Wells Fargo," reads a statement from Wells Fargo pic.twitter.com/nWrbIy54DK
— ANI (@ANI) January 6, 2023
बयान में कंपनी ने कहा कि वह अपने कर्मचारियों से पेशेवर और उच्चस्तरीय व्यक्तिगत आचरण की उम्मीद करती है.
बयान में कहा गया, ‘वेल्स फारगो अपने कर्मचारियों से पेशेवर और उच्चस्तरीय व्यक्तिगत आचरण की उम्मीद करती है और ‘ये आरोप बहुत परेशान करने वाले हैं. शख्स को वेल्स फारगो से बर्खास्त कर दिया गया है. हम कानून प्रवर्तन करने वालों के साथ सहयोग कर रहे हैं.’
कंपनी ने कहा, ‘(उन पर लगे) आरोप परेशान करने वाले हैं.’ कंपनी ने कहा कि वह जांच एजेंसियों के साथ सहयोग कर रही है.
मिश्रा अमेरिकी वित्तीय सेवा प्रदान करने वाली कंपनी ‘वेल्स फारगो’ में वाइस प्रेसिडेंट के पद पर थे. इसका मुख्यालय कैलिफोर्निया में है.
इससे पहले मिश्रा ने घटना पर माफी मांगी थी. उसने महिला से शिकायत दर्ज नहीं कराने का अनुरोध किया था.
मिश्रा ने कहा कि वे नहीं चाहते कि इस घटना से उनकी पत्नी और बच्चे प्रभावित हों.
एयर इंडिया में हुई शिकायत के बाद दिल्ली पुलिस ने भी बुधवार को इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की थी.
मिश्रा ने 26 नवंबर को न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की फ़्लाइट पर कथित तौर एक बुज़ुर्ग महिला पर पेशाब कर दिया था.
बता दें कि दिल्ली पुलिस आरोपी को तलाश कर रही है। उसके खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी करने की मांग की गई थी.
यह भी पढ़ेंः RBI गवर्नर बोले- ग्लोबल डेवलेपमेंट में दक्षिण एशियाई क्षेत्रों की 15% भागीदारी