नई दिल्ली: ऑल इंडिया पेरेंट्स एसोसिएशन (एआईपीए) ने सीबीएसई द्वारा ली जाने वाली रजिस्ट्रेशन फीस माफ किए जाने को लेकर एक पत्र लिखा है. इसमें मांग की गई है कि सीबीएसई द्वारा ली जाने वाली रजिस्ट्रेशन फीस माफ की जाए या पीएम केयर्स फंड से बच्चों की फीस भरने में मदद की जाए.
चिट्ठी में लिखा है, ‘सीबीएसई द्वारा कल लिए गए फैसले के मुताबिक गरीब बच्चों को भी इतनी भयानक महामारी में पूरी रजिस्ट्रेशन फीस भरनी होगी. कई बच्चों के परिवार वालों की नौकरी चली गई है. इसके बावजूद सीबीएसई ने मदद के बजाए हर बच्चे से 2400 से 2900 रुपए रजिस्ट्रेशन फीस के तौर पर लेने का फैसला किया है.’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को शनिवार देर शाम को ये पत्र भेजा गया है. इसमें आगे लिखा है कि पिछले साल दिल्ली सरकार ने रजिस्ट्रेशन फीस को पूरी तरह से सब्सिडाइज़ कर दिया था जो कि एक अच्छा कदम था. हालांकि, इस साल ऐसा करने की ज़रूरत और ज़्यादा है.
चिट्ठी में अनुरोध करते हुए लिखा गया है, ‘पीएम केयर्स फंड के माध्यम से देश भर के सरकारी और प्राइवेट स्कूल के बच्चों की 100% रजिस्ट्रेशन फीस भरे जाने का आग्रह है.’
इस विषय में दिप्रिंट ने केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय और दिल्ली के शिक्षा विभाग और सीबीएसई से फोन और मैसेज के जरिए संपर्क करने की कोशिश की लेकिन रिपोर्ट पब्लिश होने तक उनका कोई जवाब नहीं आया है. जवाब आने पर रिपोर्ट को अपडेट किया जाएगा.
बता दें कि लॉकडाउन के दौरान दिल्ली सरकार ने स्कूलों से सिर्फ ट्यूशन फीस लेने को कहा है.
दिल्ली सरकार द्वारा शुक्रवार को लिए गए फैसले के मुताबिक सभी स्कूल 5 अक्टूबर तक बंद रहेंगे जबकि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 21 सितंबर से लागू होने वाली एसओपी में 8वीं से 12वीं कक्षा के बच्चों को स्कूल आने की हरी झंडी दी गई है.
यह भी पढ़ें: ड्रग रैकेट्स के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए नार्कोटिक्स कानून में बदलाव चाहती है कर्नाटक सरकार