scorecardresearch
Thursday, 25 April, 2024
होमदेशअजय देवगन को 'तान्हा जी' और दक्षिण के स्टार सूर्या को मिला बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड

अजय देवगन को ‘तान्हा जी’ और दक्षिण के स्टार सूर्या को मिला बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड

इसके अलावा इस साल बेस्ट हिंदी फिल्म का नेशनल अवॉर्ड 'तुलसीदास जूनियर' को मिला है, वहीं फिल्म सूरारई पोट्टरू को बेस्ट फीचर फिल्म का अवार्ड दिया गया है.

Text Size:

नई दिल्ली: भारत सरकार के सूचना और प्रसारण मंत्रालय की तरफ से किए गए कार्यक्रम में शुक्रवार को 68वें फिल्म अवॉर्ड्स की घोषणा की गई. इसमें अजय देवगन फिल्म- तान्हा जी के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है. दक्षिण के सुपर स्टार सूर्या को भी बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला है.

इसके अलावा इस साल बेस्ट हिंदी फिल्म का नेशनल अवॉर्ड ‘तुलसीदास जूनियर’ को मिला है, वहीं फिल्म सूरारई पोट्टरू को बेस्ट फीचर फिल्म का अवार्ड दिया गया है.

इस बार बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड अपर्णा बालामुरली को मिला गया है.

सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार अपर्णा बालमुरली को ‘सोरारई पोटरु’ के लिए दिया गया है. सर्वश्रेष्ठ लिरिक्स का पुरस्कार मनोज मुंतशिर को ‘साइना’ के लिए दिया गया.

यहां देखें पूरी लिस्ट-

  • बेस्ट एक्टर – अजय देवगन (तान्हाजी द अनसंग वॉरियर) और साउथ एक्टर सूर्या
  • बेस्ट हिंदी फिल्म- तुलसीदास जूनियर
  • बेस्ट एक्ट्रेस – अपर्णा बालामुरली
  • बेस्ट स्पोर्टिंग एक्टर – बिजू मेनन )
  • बेस्ट डायरेक्टर – मलयालम डायरेक्टर Sachidanandan KR
  • बेस्ट स्पोर्टिंग एक्ट्रेस- लक्ष्मी प्रिया चंद्रामौली
  • स्पेशल मेंशन जूरी अवॉर्ड – चाइल्ड आर्टिस्ट वरुण बुद्धदेव
  • मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट – मध्य प्रदेश
  • स्पेशल मेंशन स्टेट – उत्तराखंड और यूपी
  • बेस्ट राइटिंग ऑन सिनेमा अवॉर्ड – द लॉन्गेस्ट किस
  • बेस्ट फीचर फिल्म- सोरारई पोटारू
  • बेस्ट पॉप्युलर फिल्म- तान्हाजी द अनसंग वॉरियर
  • बेस्ट प्लेबैक सिंगर फीमेल – ननचम्मा

यह भी पढ़ेंः उपराज्यपाल का निर्णय सही, केजरीवाल को दिल्ली की समस्याओं पर ध्यान देना चाहिये : भाजपा


share & View comments