scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशकोरोनावायरस के मद्देनज़र दिल्ली एयरपोर्ट पर रोका गया एयर इंडिया का विमान, जयपुर में नया मामला आया सामने

कोरोनावायरस के मद्देनज़र दिल्ली एयरपोर्ट पर रोका गया एयर इंडिया का विमान, जयपुर में नया मामला आया सामने

कोरोनावायरस के मद्देनज़र मद्रास हाई कोर्ट में एक याचिका डाली गई है जिसमें 29 मार्च से 24 मई तक चलने वाले आईपीएल मैचों को रोकने के लिए केंद्र सरकार से निर्देश देने की अपील की गई है.

Text Size:

नई दिल्ली: देश में लगातार कोरोनावायरस के मामलों में तेज़ी आ रही है. भारत में अब तक 50 से ज्यादा लोग इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं. बुधवार को मिलान से दिल्ली पहुंची एयर इंडिया के एएल-138 विमान को दिल्ली एयरपोर्ट पर रोक लिया गया है. सभी यात्रियों को आइसोलेशन पर रखा गया है. कोरोनावायरस के मद्देनज़र यह किया गया.

कोरोनावायरस के मद्देनज़र मद्रास हाई कोर्ट में एक याचिका डाली गई है जिसमें 29 मार्च से 24 मई तक चलने वाले आईपीएल मैचों को रोकने के लिए केंद्र सरकार से निर्देश देने की अपील की गई है.

वहीं उत्तर भारत के राजस्थान के स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित सिंह ने बताया कि जयपुर के एक व्यक्ति को कोरोनावायरस से संक्रमित पाया गया है. दुबई से लौटे जयपुर के एक बुजुर्ग के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इस व्यक्ति की दूसरी जांच रिपोर्ट भी पाजिटिव आई है.

रोहित कुमार सिंह ने बताया कि 85 वर्षीय व्यक्ति की पहली जांच रिपोर्ट मंगलवार को पॉजीटिव आई थी. पुष्टि के लिये नये नमूनों को जांच के लिये भेजा गया. इसकी रपट मंगलवार देर रात आई और वह भी पाजिटिव पाई गयी.

उन्होंने कहा, ‘दुबई की यात्रा से लौटा व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. इसकी अब पुष्टि हो गयी है.’ राज्य में कोरोनावायरस संक्रमण का यह तीसरा मामला है. इससे पहले एक इतालवी दंपत्ति में इसकी पुष्टि हुई थी.

सिंह के अनुसार विभाग उस विमान व यात्रियों का ब्यौरा जुटा रहा है जिसमें इस व्यक्ति ने दुबई से जयपुर की यात्रा की. बुजुर्ग को यहां एसएमएस अस्पताल में आइसोलेशन में रखा गया है.

यह व्यक्ति 28 फरवरी को दुबई से जयपुर लौटा था. वह सोमवार को अस्पताल आया और उसमें वायरस के लक्षण थे. पहले परीक्षण के बाद उन्हें, उनकी पत्नी और बेटे को अस्पताल के आईसोलेशन वार्ड में रखा गया है.

उन्होंने कहा कि इन लोगों के संपर्क में आए 235 लोगों के बारे में जानकारी जुटा ली गई है और उन पर भी नजर रखी जा रही है.

चीन, इटली और कोरोना वायरस प्रभावित छह अन्य देशों की यात्रा करने से बचें भारतीय : परामर्श

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को लोगों से कहा है कि वह चीन, इटली, ईरान, रिपब्लिक आफ कोरिया, जापान, फ्रांस, स्पेन और जर्मनी की यात्रा करने से बचें.

मंत्रालय ने लोगों से यह भी कहा है कि कोरोनावायरस के प्रसार को देखते हुए वे इन देशों में वह अनावश्यक यात्रा करने से बचें.

इसके अतिरिक्त, एक अन्य परामर्श में कहा गया है कि इटली और दक्षिण कोरिया से आने वाले यात्रियों के लिए कोविड-19 निगेटिव प्रमाण पत्र अनिवार्य कर दिया गया है.

पाकिस्तान में कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 18 पहुंची

पाकिस्तान में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या अचानक बढ़कर 18 हो गई है. अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि संक्रमण के सभी नए मामले सिंध प्रांत में पाए गए हैं जिनमें से दस मामले कराची में और एक हैदराबाद में सामने आया है.

स्वास्थ्य संबंधी मामलों पर प्रधानमंत्री के विशेष सहायक डॉ जफर मिर्जा ने बताया कि कराची में संक्रमण के नौ मामले सामने आए हैं.

मिर्जा ने कहा, ‘मैं कराची में कोरोना वायरस के नौ मामलों की पुष्टि करता हूँ. इसके साथ पाकिस्तान में संक्रमण के मामलों की संख्या 16 हो गई है.’

उन्होंने कहा कि इन सभी मामलों में लोग पहले से संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में आए थे. संक्रमण के शिकार व्यक्तियों के संपर्क में आए और लोगों की जांच की जा रही है.

सिंध के स्वास्थ्य मंत्री मीरन युसूफ के मीडिया समन्वयक ने शाम को बताया कि संक्रमण की चपेट में आए व्यक्तियों की संख्या में दो का इजाफा हुआ है.

उन्होंने ट्वीट किया, ‘पहला मामला हैदराबाद का है जहां मरीज दोहा होते हुए सीरिया से लौटा था. दूसरा मामला कराची का है जहां मरीज दुबई होते हुए ईरान से आया था.’

सिंध के मुख्यमंत्री सैयद मुराद अली शाह ने सभी अस्पतालों से निमोनिया के लक्षण वाले मरीजों का ब्यौरा साझा करने को कहा है.

सिंध के स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार रात को कहा था कि कराची में संक्रमण का एक नया मामला सामने आया है लेकिन मिर्जा ने आधी रात के बाद जानकारी दी कि नौ मामलों की पुष्टि हुई है.

अधिकारियों के अनुसार नए मरीजों में से पांच दोहा होते हुए सीरिया से कराची आए थे जबकि तीन व्यक्ति पिछले सप्ताह दुबई होते हुए लंदन से आए थे.

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)

share & View comments