scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशविंग कमांडर अभिनंदन ने वायु सेना दिवस समारोह के दौरान मिग-21 उड़ाया

विंग कमांडर अभिनंदन ने वायु सेना दिवस समारोह के दौरान मिग-21 उड़ाया

विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान ने मंगलवार को वायु सेना दिवस समारोह के दौरान गाजियाबाद के हिंडन एयर बेस में मिग -21 को उड़ाया.

Text Size:

नई दिल्ली : गाजियाबाद स्थित हिंडन एयरफोर्स स्टेशन पर 87वें भारतीय वायुसेना दिवस के मौके पर एयर शो का कार्यक्रम आयोजित किया गया. यह कार्यक्रम एक घंटे से ज्यादा समय तक चला इस एयर शो में वायुसेना के जांबाज जवानों ने करतब दिखाया. इस एयर शो में मिराज-2000 लड़ाकू विमान को भी एयर शो में शामिल किया गया था. मिराज-2000 को बालाकोट स्ट्राइक के दौरान इस्तेमाल किया गया था.

इस कार्यक्रम में वायुसेना चीफ, सेना प्रमुख समेत कई मेहमान शामिल हुए. कार्यक्रम में हिस्सा लेने वालों में पूर्व क्रिकेटर और वायुसेना में ग्रुप कैप्टन (मानद) सचिन तेंदुलकर भी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने वायुसेना के अधिकारियों से मुलाकात भी की.

दिप्रिंट आपके लिए लाया है 87वें भारतीय वायुसेना दिवस के मौके पर हिंडन एयरफोर्स स्टेशन आयोजित कार्यक्रम की कुछ खास तस्वीरें.

फोटो साभार : सूरज सिंह बिष्ट/ दिप्रिंट

वायु सेना दिवस समारोह में पूर्व क्रिकेटर और वायुसेना में ग्रुप कैप्टन (मानद) सचिन तेंदुलकर भी पहुंचे.

फोटो साभार : सूरज सिंह बिष्ट/ दिप्रिंट

वायुसेना दिवस के मौके पर एयर चीफ मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया कार्यक्रम भाग लेते हुए.

फोटो साभार : सूरज सिंह बिष्ट/ दिप्रिंट

भारतीय वायुसेना दिवस के मौके पर एयर शो कार्यक्रम के दौरान परेड करते हुए नेवी चीफ कर्मबीर सिंह.

फोटो साभार : सूरज सिंह बिष्ट/ दिप्रिंट

वायु सेना दिवस समारोह में थल सेना प्रमुख बिपिन रावत परेड करते हुए.

फोटो साभार : सूरज सिंह बिष्ट/ दिप्रिंट

गाजियाबाद स्थित हिंडन एयरफोर्स स्टेशन पर वायु सेना दिवस के कार्यक्रम में मिराज-2000 विमान ने अपनी ताकत दिखाई. इस मौके पर सेना में हाल ही में शामिल किए गए अपाचे हैलीकॉप्टर और ट्विन रोटर ब्लेड चिनूक के अलावा कई अन्य विमानों ने हवाई करतब दिखाए.

news on indian air force
मिराज-2000 विमान को चलाने वाले पायलटों ने अपनी ताकत दिखाई | फोटो साभार : सूरज सिंह बिष्ट/ दिप्रिंट

कार्यक्रम के दौरान विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान ने मंगलवार को वायु सेना दिवस समारोह के दौरान गाजियाबाद के हिंडन एयर बेस में में मिग -21 को उड़ाया. अभिनंदन ने एवेंजर फॉर्मेशन में तीन मिग-21 विमानों की अगुआई की, वहीं बालाकोट के नायक – ग्रुप कैप्टेन सौमित्र तमास्कर ने जैगुआर और हेमंत कुमार ने मिराज 2000 उड़ाया. अभिनंदन ने मिग-21 से जब हवा में करतब दिखाया तो दर्शकों ने तेज स्वरों में अपनी खुशी जाहिर की.

share & View comments