scorecardresearch
Thursday, 19 December, 2024
होमदेशUP के सीएम के बाद हरियाणा के मंत्री ने कहा-सरकार लव जिहाद के खिलाफ कानून पर विचार करे

UP के सीएम के बाद हरियाणा के मंत्री ने कहा-सरकार लव जिहाद के खिलाफ कानून पर विचार करे

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी कहा था कि उनकी सरकार ‘लव जिहाद’ की घटनाओं पर लगाम कसने के लिए एक सख्त कानून बनाने पर काम कर रही है.

Text Size:

चंडीगढ़: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा अंतिम यात्रा में इस्तेमाल होने वाले वाक्य ‘राम नाम सत्य है’ के जरिये ‘लव जिहाद’ छेड़ने वालों को चेतावनी दिए जाने के एक दिन बाद ही रविवार को हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि उनका राज्य लव जिहाद के खिलाफ एक कानून लाने पर विचार कर रहा है.

विज ने ट्वीट कर कहा, ‘हरियाणा में लव जिहाद के खिलाफ एक कानून बनाने पर विचार किया जा रहा है.’

हालांकि, हरियाणा के मुख्य सचिव विजय वर्धन ने दिप्रिंट को बताया कि लव जिहाद पर कानून के बारे में कोई नोटिस या सूचना अभी तक उनके कार्यालय में नहीं पहुंची है.

विज का बयान ऐसे समय पर आया है जबकि हरियाणा के बल्लभगढ़ में कुछ दिन पहले ही 21 वर्षीय एक युवती की उसके कॉलेज के बाहर दो युवकों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. हत्या का सीसीटीवी फुटेज वायरल हो गया था और इसे लेकर आक्रोश फैल गया था. महिला के परिवार ने आरोप लगाया है कि उसे इसलिए मार दिया गया क्योंकि उसने इस्लाम धर्म अपनाने और आरोपी से शादी करने से इनकार कर दिया था.


य़ह भी पढ़ें: VHP की केंद्र और राज्य सरकार से ‘लव जिहाद’ को रोकने के लिए कानून बनाने की मांग


परिजनों ने आरोपियों के लिए मृत्युदंड की मांग की है. साथ ही राज्य सरकार से उसके परिवार को सुरक्षा कवच देने को भी कहा है.

विज ने लव जिहाद एंगल से जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) के गठन की घोषणा की थी. विज ने इस हफ्ते के शुरू में मीडियाकर्मियों से कहा था, ‘मैंने एसआईटी से कहा है कि मामले की जांच सिर्फ घटना के दिन से नहीं बल्कि 2018 से अब तक के लिहाज से करे ताकि हम मामले की जड़ तक पहुंच सकें.’

विज ने कहा, ‘मैं राज्य में किसी को भी यह अनुमति नहीं दूंगा कि वह आपराधिक व्यवहार करें और कोई हमारी बहन-बेटियों को आसान शिकार समझ ले.’

इस बीच, महिला के परिवार के समर्थन में पंचायत की बैठक बुलाए जाने के बाद रविवार को बल्लभगढ़ में विरोध प्रदर्शन हुआ. महापंचायत के बाद प्रदर्शनकारियों ने एक राजमार्ग को बाधित कर दिया और कथित तौर पर पुलिस के वाहनों पर हमला किया. पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हल्के लाठीचार्ज का सहारा लिया.


यह भी पढ़ें: राजनैतिक-सामाजिक गठजोड़, लव ज़िहाद का लिबास और छोटे कस्बे से गायब होते लोग


लव जिहाद पर यूपी सीएम की चेतावनी

विज का बयान योगी आदित्यनाथ के उस भाषण के एक दिन बाद आया है, जिसमें उन्होंने भी कहा कि उनकी सरकार लव जिहाद के खिलाफ एक प्रभावी कानून बनाएगी.

इलाहाबाद हाई कोर्ट की टिप्पणी कि ‘सिर्फ शादी के उद्देश्य से’ धर्मांतरण अस्वीकार्य है, का उल्लेख करते हुए योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कहा कि उनकी सरकार ‘लव जिहाद’ की घटनाओं को रोकने के लिए एक सख्त कानून बनाने पर काम कर रही है.

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने एक जोड़े की तरफ से दायर याचिका को खारिज करते हुए कहा था कि ‘सिर्फ शादी के उद्देश्य से’ धर्मांतरण अस्वीकार्य है.

अदालत ने यह टिप्पणी यह देखने के बाद की थी कि एक मुस्लिम महिला ने पहले हिंदू धर्म अपनाया और एक महीने बाद हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार शादी कर ली.

share & View comments