scorecardresearch
मंगलवार, 6 मई, 2025
होमदेशछत्तीसगढ़ के सहसपुर में पहुंचकर मुख्यमंत्री ने जाना जमीनी हाल, की विकास की घोषणाएं

छत्तीसगढ़ के सहसपुर में पहुंचकर मुख्यमंत्री ने जाना जमीनी हाल, की विकास की घोषणाएं

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार को डेढ़ साल हुए हैं और इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कई गारंटी पूरी की गई हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: सुशासन तिहार के तीसरे चरण के तहत छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज बेमेतरा जिले के ग्राम सहसपुर पहुंचे. दौरे की कोई पूर्व सूचना नहीं होने से जब गांव में हेलीकॉप्टर की आवाज गूंजी, तो ग्रामीण चौंक गए और अपने घरों से बाहर निकल आए.

गांव के पुराने बरगद के पेड़ की छांव में खाट पर बैठकर मुख्यमंत्री ने चौपाल लगाई और ग्रामीणों से योजनाओं का फीडबैक लिया. प्रधानमंत्री आवास योजना, महतारी वंदन योजना, नल-जल योजना, धान खरीदी और शिक्षा जैसी योजनाओं की स्थिति पर चर्चा हुई.

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार को डेढ़ साल हुए हैं और इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कई गारंटी पूरी की गई हैं. उन्होंने बताया कि सरकार बनने के तुरंत बाद 18 लाख आवासों को मंजूरी दी गई, किसानों को बोनस दिया गया और धान की खरीदी 3100 रुपये प्रति क्विंटल दर से की जा रही है.

चौपाल में महतारी वंदन योजना की लाभार्थी पूनम साहू ने कहा कि इस योजना से परिवार चलाने में बड़ी मदद मिलती है. मुख्यमंत्री ने सहसपुर में हायर सेकेंडरी स्कूल के लिए नए भवन, 33 केव्ही विद्युत सब स्टेशन और फणी नागवंशी काल के मंदिर परिसर के सौंदर्यीकरण की घोषणा की. साथ ही इसे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की बात कही.


यह भी पढ़ें: बुज़ुर्गों के लिए मेडिकल भारत में एक अहम मुद्दा है. दो दशकों से यंगिस्तान ने उन्हें नजरअंदाज किया है


 

share & View comments