scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमदेशपंजाब के बाद महाराष्ट्र ने भी 31 मई तक राज्य में बढ़ाया लॉकडाउन, केंद्र के दिशानिर्देशों का होगा पालन

पंजाब के बाद महाराष्ट्र ने भी 31 मई तक राज्य में बढ़ाया लॉकडाउन, केंद्र के दिशानिर्देशों का होगा पालन

देशभर में लॉकडाउन 3.0 आज खत्म हो गया. लॉकडाउन 4.0 कल से प्रभाव में आएगा इस कड़ी में महाराष्ट्र और पंजाब में लॉकडाउन 31 मई तक लागू रहेगा. चौथे चरण में कुछ रियायतें दी जाएंगी.

Text Size:

नई दिल्ली: देशभर में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में लॉकडाउन को 31 मई तक बढ़ा दिया है. आज लॉकडाउन 3.0 का आखिरी दिन है. कल से लॉकडाउन 4.0 लागू होगा. पंजाब के बाद महाराष्ट्र सरकार ने लॉकडाउन को 31 मई तक बढ़ाने का फैसला किया है. महाराष्ट्र सरकार ने एक ऑर्डर जारी कर इस बात की सूचना दी है. लॉकडाउन के दौरान महाराष्ट्र सरकार केंद्र सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश का पालन करने की बात कही है.

आज शाम चार बजे तक गृहमंत्रालय लॉकडाउन 4.0 का स्वरूप क्या होगा उसके दिशा निर्देश जारी कर सकती है.

एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि मुख्य सचिव अजॉय मेहता ने लॉकडाउन की अवधि के विस्तार का एक आदेश जारी किया है. आदेश में कहा गया है, ‘लॉकडाउन के आदेशों में चरणबद्ध तरीके से रियायतों को अधिसूचित किया जाएगा.’

गौरतलब है कि मौजूदा लॉकडाउन दो मई से 17 मई यानी आज तक ही वैध था.

उन्होंने कहा, ‘लॉकडाउन 3.0 आज खत्म हो गया. लॉकडाउन 4.0 कल से प्रभाव में आएगा और 31 मई तक लागू रहेगा. चौथे चरण में कुछ रियायतें दी जाएंगी.’

उन्होंने बताया कि और अधिक सेवाओं को शुरू करने के लिहाज से ग्रीन तथा ओरेंज जोन को अधिक रियायतें मिलेंगी. अभी के लिए केवल अनिवार्य सेवाएं चालू हैं.

महाराष्ट्र में कोविड-19 के 30,706 मामले सामने आए हैं जिनमें से 22,479 मरीजों का अब भी इलाज चल रहा है. इस संक्रामक रोग से 1135 लोगों ने जान गंवाई है जबकि 7,088 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.

पीएम से की थी लॉकडाउन बढ़ाने की मांग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले दिनों मुख्यमंत्रियों से जब लॉकडाउन खोले जाने को लेकर जब सुझाव मांगे थे तब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सबसे पहले लॉकडाउन बढ़ाए जाने की सिफारिश की थी, लॉकडाउन बढ़ाए जाने की मांग को लेकर पंजाब, तेलंगाना और बिहार सहति कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल थे. बता दें कि आज से समाप्त हो रहे लॉकडाउन से पहले जिन राज्यों को अपने यहां लॉकडाउन बढ़ाना है वह घोषणा करना शुरू कर चुके हैं.


यह भी पढ़ें: मनरेगा के लिए 40,000 करोड़ का अतिरिक्त बजट, स्वास्थ्य पर ज़्यादा खर्च करेगी सरकार: वित्त मंत्री


बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोनासंक्रमण के मामले सबसे अधिक देखने को मिले हैं. महाराष्ट्र में कोविड-19 के नये मामले सामने आए जिसके साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 30 हजार के पार हो गई है. वहीं कोरोना वायरस से मुंबई में 41 मौतों सहित 67 लोगों ने जान गंवाई जिससे राज्य में कुल मृतकों की संख्या 1,135 हो गई है.

पंजाब ने रेल, वायु सेवा चलने की प्रशंसा,  शिक्षण संस्थान रहेंगे बंद

इसी कड़ी में पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने शनिवार शाम को कहा कि राज्य में लागू कोविड-19 लॉकडाउन 31 मई तक जारी रहेगा, लेकिन सरकार कर्फ्यू वाली पाबंदियां हटा लेगी. पंजाब ने लॉकडाउन 31 मई तक बढ़ाया, 18 मई से कर्फ्यू समाप्त

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘18 मई से राज्य मे कर्फ्यू नहीं होगा. लेकिन लॉकडाउन 31 मई तक जारी रहेगा.’

उन्होंने संकेत दिया कि 18 मई से कुछ हद तक सार्वजनिक परिवहन भी चलने लगेगे. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार 18 मई से और ढील की घोषणा करेगी, लेकिन साथ ही उन्होंने राज्य में कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए लोगों की मदद मांगी.

सिंह ने कहा, ‘मैं 18 मई से ज्यादातर दुकानों और छोटे उद्योगों को खोलने की अनुमति दूंगा.’ मुख्यमंत्री ने कहा कि इस दौरान शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे. साथ ही उन्होंने कहा, ‘निजी स्कूलों की फीस में इस साल कोई वृद्धि नहीं होगी.’
हालांकि मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने शनिवार को कहा कि उनकी सरकार ने केंद्र को हवाई, रेल और अंतरराज्यीय बस सेवा को सीमित क्षमता के साथ बहाल करने का सुझाव दिया है.

मुख्यमंत्री द्वारा अन्य सुझाव जो राज्य सरकार की ओर से केंद्र को दिये गये हैं उनमें सभी बाजारों और बाजार संकुलों में दुकानों को क्रमवार तरीके से खोलने की अनुमति देना, शहरी क्षेत्रों में बिना पांबदी के साथ उद्योगों और निर्माण गतिविधियों को बहाल करना और सभी वस्तुओं की ई-कॉमर्स बिक्री की अनुमति देने का सुझाव दिया है.

सिंह ने बयान में कहा, ‘राज्य सरकार ने केंद्र को भेजी अपनी सिफारिशों में हवाई, रेल और अंतर-राज्यीय बस सेवा को सीमित क्षमता के साथ बहाल करने, अंतर जिला और जिले के भीतर बस, टैक्सी, कैब, रिक्शा, ऑटोरिक्शा सेवा को पर्याप्त तैयारियों जैसे यात्रियों की सीमित संख्या, चालक एवं यात्रियों के तापमान की जांच के साथ शुरू करने का सुझाव दिया है.’

राज्य सरकार ने सभी सरकारी एवं निजी कार्यालयों को पूरे हफ्ते सामान्य कार्यावधि के दौरान खोलने की अनुमित देने का सझाव दिया है. साथ ही कहा है कि कार्यालय पहुंचने के समय को अलग-अलग किया जा सकता है ताकि भीड़-भाड़ से बचा सका.


यह भी पढ़ें: मनरेगा फंड्स से निजी फैक्ट्री श्रमिकों को मज़दूरी देना चाहता है मंत्री समूह


मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार सुबह पांच बजे से शाम के सात बजे तक लोगों की आवाजाही पर कोई पाबंदी नहीं चाहती और अगर कोई पाबंदी लगानी भी हो तो यह समय सीमा शाम सात बजे से सुबह पांच बजे के बीच हो.

पंजाब सरकार उन गतिविधियों पर पाबंदी जारी रखना चाहती है जिसमें बड़ी संख्या में लोग एक छत के नीचे जमा होते हैं जैसे शॉपिंग मॉल, सिनेमा, विवाह समारोह स्थल, सामाजिक, राजनीतिक और सांस्कृतिक जमावड़ा एवं धार्मिक स्थल.

सिंह ने कहा कि 18 मई के बाद अधिकतम दुकानों और कारोबार को खोलने की कोशिश होगी.

share & View comments