scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशकांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी से मिलकर पवार बोले- हमें विपक्ष में बैठने का जनादेश मिला है

कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी से मिलकर पवार बोले- हमें विपक्ष में बैठने का जनादेश मिला है

एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा, 'लोगों ने हमें विपक्ष में बैठने का जनादेश दिया है. न तो हमने शिवसेना से बात की है और न ही उन्होंने हमसे बात की है.'

Text Size:

नई दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और एनसीपी प्रमुख शरद पवार के बीच मुलाकात हुई. मुलाकात के बाद शरद पवार ने कहा कि सोनिया गांधी को महाराष्ट्र के राजनीतिक हालात के बारे में बताया. शिवसेना को समर्थन देने के मुद्दे पर चर्चा नहीं हुई. उन्होंने कहा कि हमें आगे क्या करना है इस मुद्दे पर चर्चा हुई. जिनके पास संख्या है वो सरकार बनाए. पवार ने कहा सरकार बनाने के लिए हमारे पास पर्याप्त संख्या नहीं.

एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा, ‘लोगों ने हमें विपक्ष में बैठने का जनादेश दिया है. न तो हमने शिवसेना से बात की है और न ही उन्होंने हमसे बात की है.’

शरद पवार ने यह भी कहा, ‘मैं आज दिल्ली में सोनिया गांधी से मिला. मैंने उन्हें महाराष्ट्र की राजनीतिक स्थिति के बारे में जानकारी दी. हमने सरकार के गठन के बारे में ठीक से चर्चा नहीं की है.’

आपको बता दें, चुनाव के पहले से ही दोनों गठबंधन सहयोगियों के बीच सीएम पद को लेकर लड़ाई चल रही है. शिवसेना 50-50 के फॉर्मूले पर अडिग है, वहीं भाजपा ने भी साफ कर दिया है कि मुख्यमंत्री उसी का होगा.

भारतीय जनता पार्टी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने आई है. भाजपा को 105 और शिवसेना को 56 सीटें मिली हैं. वहीं एनसीपी को 54 और कांग्रेस को 44 सीटें मिली हैं. बहुमत का जादुई आंकड़ा 146 है.

share & View comments