नई दिल्लीः पंजाब में चुनाव जीतने के बाद आम आदमी पार्टी की सरकार अपनी पार्टी के पुराने नेताओं को टारगेट कर रही है. सुबह कुमार विश्वास को नोटिस देने के बाद इस वक्त पंजाब पुलिस पूर्व आप विधायक और वर्तमान में कांग्रेस नेता अलका लांबा के घर पहुंच गई है. अलका लांबा ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. उन्होंने लिखा, ‘पंजाब पुलिस घर पर पहुंच गई है. पंजाब पुलिस घर की दीवार पर नोटिस लगा के गई है और जाते जाते आप की भगवंत मान सरकार की ओर से धमकी भी दे के गई है कि अगर 26 अप्रैल को थाने में पेश नहीं हुई तो अंजाम बुरा होगा. आगे उन्होंने लिखा है कि कांग्रेस की यह गांधी वादी सरकार बड़े संघियों से नहीं डरी तो छोटे संघियों से क्या डरेगी.’
पंजाब पुलिस घर की दीवार पर नोटिस चिपका कर गई है और जाते जाते #AAP की @BhagwantMann सरकार की ओर से धमकी भी देकर गई है कि अगर 26 अप्रेल को थाने में पेश नहीं हुई तो अंजाम बुरा होगा.
कॉंग्रेस की यह गांधी वादी सिपाही बड़े संधियों से नहीं डरी, छोटे संघी की तो बात ही छोड़ दो.@INCIndia https://t.co/ZdUhACh1qW pic.twitter.com/XwhyGVs3FQ— Alka Lamba (@LambaAlka) April 20, 2022
पुलिस ने जो नोटिस अलका लांबा के घर पर चस्पा किया है उसमें लिखा है कि पूछताछ के लिए एसआईटी के सामने 26 अप्रैल को रूपनगर के सदर थाना क्षेत्र में 10 बजे उपस्थित होना होगा. साथ ही इस बात के निर्देश दिए गए हैं कि आप इस दौरान सबूतों के साथ किसी भी तरह से छेड़छाड़ नहीं करेंगी, जांच पड़ताल में सहायता करेंगी और सभी संबंधित दस्तावेजों को पेश करेंगी.
बता दें कि बुधवार को सुबह कुमार विश्वास ने भी ट्वीट करके पंजाब पुलिस के उनके घर आने की जानकारी दी थी. कुमार विश्वास के ऊपर आरोप है कि उन्होंने आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ उनके खालिस्तान से संबंध होने जैसे बयान दिए थे.
कुमार विश्वास के ऊपर जन प्रतिनिधि कानून की धारा 125 के साथ साथ आईपीसी की धारा 153, 153-ए, 505, 502, 116, 143, 323 और 341 के तहत आरोपी बनाया गया है.
सुबह पंजाब पुलिस की एक टीम कुमार विश्वास के घर पर नोटिस देने के लिए पहुंची. कुमार विश्वास ने इस बात की जानकारी ट्वीट करके दी. उन्होंने भगवंत मान को संबोधित करके लिखा कि दिल्ली में बैठे जिस आदमी को पंजाब के लोगों की दी हुई ताकत से खेलने दे रहे हो वो एक दिन तुम्हें व पंजाब को भी धोखा देगा.
सुबह-सुबह पंजाब पुलिस द्वार पर पधारी है।एक समय, मेरे द्वारा ही पार्टी में शामिल कराए गए @BhagwantMann को आगाह कर रहा हूँ कि तुम, दिल्ली में बैठे जिस आदमी को, पंजाब के लोगों की दी हुई ताक़त से खेलने दे रहे हो वो एक दिन तुम्हें व पंजाब को भी धोखा देगा।देश मेरी चेतावनी याद रखे??? pic.twitter.com/yDymGxL1gi
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) April 20, 2022
कुमार विश्वास के इस ट्वीट पर अलका लांबा उनके समर्थन में उतरी थीं और उन्होंने ट्वीट कर लिखा था कि अब समझ आ रहा होगा कि आप को पुलिस क्यों चाहिए थी बीजेपी की तरह मात्र अपने विरोधियों को डराने और उनकी आवाज दबाने के लिए. थोड़ी तो शर्म करो केजरीवाल जी.
अब समझ आ रहा होगा कि #AAP को पुलिस क्यों चाहिए थी.. BJP की तरह मात्र अपने विरोधियों को डराने और उनकी आवाज़ दबाने के लिए.
थोड़ी तो शर्म करो केजरीवाल जी. https://t.co/zu23NjYlTY— Alka Lamba (@LambaAlka) April 20, 2022
बता दें कि कुमार विश्वास ने उस वक्त सनीसनी फैला दी थी जब पांच विधानसभा चुनावों के दौरान उन्होंने कहा था कि केजरीवाल स्वतंत्र खालिस्तान के प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं. इस बात को लेकर कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही चुनाव प्रचार के दौरान अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते रहे. कुमार विश्वास की सुरक्षा को देखते हुए केंद्र ने उन्हें वाई केटेगरी की सुरक्षा दे दी थी.
यह भी पढ़ेंः गाजियाबाद में कुमार विश्वास के आवास के बाहर आप विधायक, समर्थकों को रोका