scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होम2019 लोकसभा चुनावविवादों में पीएम मोदी की फिल्म: अख़्तर के बाद अंजान ने कहा- नहीं लिखा कोई गीत

विवादों में पीएम मोदी की फिल्म: अख़्तर के बाद अंजान ने कहा- नहीं लिखा कोई गीत

राजनीतिक फिल्मों का एक सिलसिला सा चल पड़ा.  पीएम मोदी के जीवन पर बन रही इस फिल्म के पहले आई 'एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' और 'उरी' पर भी जमकर विवाद हुआ था.

Text Size:

नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी पर बन रही फिल्म के आने के पहले ही विवादों में घिर गई है. इसके विवादों में घिरने की वजह है फिल्म से जुड़ा एक पोस्टर. पोस्टर में फिल्म से जुड़े प्रमुख लोगों को क्रेडिट दिया गया है. लेकिन इसमें ऐसे दो लोगों का नाम है जिनका दावा है कि उनका इस फिल्म से कोई लेना-देना नहीं. इनमें बॉलीवुड के दिग्गज और राज्यसभा के पूर्व सांसद जावेद अख़्तर और गीतकार समीर अंजान का नाम शामिल है. दोनों को ही क्रेडिट वाले हिस्से में अपने नाम का पता चला तो वे दंग रह गए.

इस मामले में हमारा संपर्क जावेद अख़्तर से तो नहीं हो पाया. लेकिन जब हमारी बात समीर अंजान से हुई तो उन्होंने कहा, ‘मुझे इसकी कोई जानकारी नहीं थी. जावेद अख़्तर ने मुझसे फोन पर पूछा कि क्या मेरे नाम क्रेडिट वाले पोस्टर पर होने के बारे में मुझे पता है.’ अख़्तर के इस सवाल पर अंजान दंग रह गए.

उन्होंने आगे कहा कि इस बारे में उनकी बात फिल्म की टीम में शामिल एक शख्स से हुई. अंजान कहते हैं, ‘मैंने पता करने की कोशिश की तो फिल्म की टीम से एक व्यक्ति ने जानकारी देने की बात कह कर मुझे टाल दिया. इसके बाद उसको कोई फोन नहीं आया.’

मामले पर ट्वीट करते हुए जावेद अख़्तर ने लिखा था, ‘पोस्टर पर अपना नाम देखकर मैं दंग हूं. मैंने इस फिल्म के लिए कोई गीत नहीं लिखा है.’ वहीं, समीर ने लिखा कि पीएम मोदी की फिल्म में अपना नाम देख कर वो हैरान हैं. वो लिखते हैं कि ऐसे किसी फिल्म में उन्होंनो कोई गाना नहीं लिखा.

अंजान ने दिप्रिंट को जानकारी देते हुए कहा कि एक प्रोड्यूसर ने ट्वीट करके टी-सीरीज से उनका गाना लेने की बात कही है. लेकिन अंजान को ये नहीं पता कि गाना असली है या रीमिक्स. उन्होंने कहा, ‘इस मामले में हमसे कोई संपर्क नहीं किया गया. कंपनी (टी-सीरीज़) को तो हमें बताना चाहिए था.’

मामले पर फिल्म के प्रोड्यूसर संदीप सिंह का कहना है,  ‘मैं जावेद अख़्तर सर के गानों को सुनते हुए बड़ा हुआ हूं. मैं चाहता था कि फिल्म में उनका एक गाना हो.’ उनका कहना है कि उन्होंने इस बारे में टी-सीरीज़ के भूषण कुमार से बात की थी और वो इसके लिए तैयार हो गए. लेकिन भूषण ने ये बात अख़्तर को बताई या नहीं ये बात संदीप को नहीं पता. संदीप कहते हैं, ‘गीतकार को जानकारी देना कंपनी का काम है.’

आपको बता दें कि 2019 के आम चुनाव से पहले राजनीतिक फिल्मों का एक सिलसिला सा चल पड़ा. पीएम मोदी के जीवन पर बन रही इस फिल्म के पहले आई ‘एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ और ‘उरी’ पर भी जमकर विवाद हुआ था.

वहीं, राहुल के जीवन पर आ रही एक फिल्म और मोदी से जुड़ी इस फिल्म के चुनाव के ठीक पहले रिलीज़ होने की वजह से एक नई बहस ने जन्म ले लिया है. इसमें सवाल ये उठाया जा रहा है कि ये फिल्म आचार संहिता का उल्लंघन कैसे नहीं कर रही हैं और चुनाव आयोग को इनके ख़िलाफ़ कदम क्यों नहीं उठाने चाहिए. वहीं, लगे हाथ ये फिल्म एक और विवाद में घिर गई.

share & View comments