नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी पर बन रही फिल्म के आने के पहले ही विवादों में घिर गई है. इसके विवादों में घिरने की वजह है फिल्म से जुड़ा एक पोस्टर. पोस्टर में फिल्म से जुड़े प्रमुख लोगों को क्रेडिट दिया गया है. लेकिन इसमें ऐसे दो लोगों का नाम है जिनका दावा है कि उनका इस फिल्म से कोई लेना-देना नहीं. इनमें बॉलीवुड के दिग्गज और राज्यसभा के पूर्व सांसद जावेद अख़्तर और गीतकार समीर अंजान का नाम शामिल है. दोनों को ही क्रेडिट वाले हिस्से में अपने नाम का पता चला तो वे दंग रह गए.
इस मामले में हमारा संपर्क जावेद अख़्तर से तो नहीं हो पाया. लेकिन जब हमारी बात समीर अंजान से हुई तो उन्होंने कहा, ‘मुझे इसकी कोई जानकारी नहीं थी. जावेद अख़्तर ने मुझसे फोन पर पूछा कि क्या मेरे नाम क्रेडिट वाले पोस्टर पर होने के बारे में मुझे पता है.’ अख़्तर के इस सवाल पर अंजान दंग रह गए.
उन्होंने आगे कहा कि इस बारे में उनकी बात फिल्म की टीम में शामिल एक शख्स से हुई. अंजान कहते हैं, ‘मैंने पता करने की कोशिश की तो फिल्म की टीम से एक व्यक्ति ने जानकारी देने की बात कह कर मुझे टाल दिया. इसके बाद उसको कोई फोन नहीं आया.’
मामले पर ट्वीट करते हुए जावेद अख़्तर ने लिखा था, ‘पोस्टर पर अपना नाम देखकर मैं दंग हूं. मैंने इस फिल्म के लिए कोई गीत नहीं लिखा है.’ वहीं, समीर ने लिखा कि पीएम मोदी की फिल्म में अपना नाम देख कर वो हैरान हैं. वो लिखते हैं कि ऐसे किसी फिल्म में उन्होंनो कोई गाना नहीं लिखा.
Am shocked to find my name on the poster of this film. Have not written any songs for it ! pic.twitter.com/tIeg2vMpVG
— Javed Akhtar (@Javedakhtarjadu) March 22, 2019
अंजान ने दिप्रिंट को जानकारी देते हुए कहा कि एक प्रोड्यूसर ने ट्वीट करके टी-सीरीज से उनका गाना लेने की बात कही है. लेकिन अंजान को ये नहीं पता कि गाना असली है या रीमिक्स. उन्होंने कहा, ‘इस मामले में हमसे कोई संपर्क नहीं किया गया. कंपनी (टी-सीरीज़) को तो हमें बताना चाहिए था.’
मामले पर फिल्म के प्रोड्यूसर संदीप सिंह का कहना है, ‘मैं जावेद अख़्तर सर के गानों को सुनते हुए बड़ा हुआ हूं. मैं चाहता था कि फिल्म में उनका एक गाना हो.’ उनका कहना है कि उन्होंने इस बारे में टी-सीरीज़ के भूषण कुमार से बात की थी और वो इसके लिए तैयार हो गए. लेकिन भूषण ने ये बात अख़्तर को बताई या नहीं ये बात संदीप को नहीं पता. संदीप कहते हैं, ‘गीतकार को जानकारी देना कंपनी का काम है.’
Sandip Ssingh, Producer of movie 'Narendra Modi': I grew up hearing Javed Akhtar sir's songs, I wanted to keep one of his songs in the movie; I spoke to T-series' Bhushan Kumar ji, he agreed to it. I don't know if he (Akhtar) was informed about it, it's the music company's job. pic.twitter.com/xnvriFVXSe
— ANI (@ANI) March 24, 2019
आपको बता दें कि 2019 के आम चुनाव से पहले राजनीतिक फिल्मों का एक सिलसिला सा चल पड़ा. पीएम मोदी के जीवन पर बन रही इस फिल्म के पहले आई ‘एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ और ‘उरी’ पर भी जमकर विवाद हुआ था.
वहीं, राहुल के जीवन पर आ रही एक फिल्म और मोदी से जुड़ी इस फिल्म के चुनाव के ठीक पहले रिलीज़ होने की वजह से एक नई बहस ने जन्म ले लिया है. इसमें सवाल ये उठाया जा रहा है कि ये फिल्म आचार संहिता का उल्लंघन कैसे नहीं कर रही हैं और चुनाव आयोग को इनके ख़िलाफ़ कदम क्यों नहीं उठाने चाहिए. वहीं, लगे हाथ ये फिल्म एक और विवाद में घिर गई.