scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशहाथरस के बाद छवि सुधारने की कोशिश, 'मिशन शक्ति' और 'ऑपरेशन शक्ति' कार्यक्रम शुरू करेगी योगी सरकार

हाथरस के बाद छवि सुधारने की कोशिश, ‘मिशन शक्ति’ और ‘ऑपरेशन शक्ति’ कार्यक्रम शुरू करेगी योगी सरकार

मिशन शक्ति महिला सुरक्षा को लेकर अवेयरनेस कैंपेन की तरह होगा तो वहीं ऑपरेशन शक्ति में महिला अपराध में लिप्त लोगों पर कार्रवाई का अभियान होगा.

Text Size:

लखनऊ: हाथरस मामले में बिगड़ी छवि सुधारने के लिए अब योगी सरकार महिला सुरक्षा के मुद्दे पर कार्यक्रम की तैयारी में है. सरकार की ओर से ‘मिशन शक्ति’ और ‘ऑपरेशन शक्ति’ नाम के दो अलग-अलग प्रोग्राम शुरू किए जाएंगे जो कि अगले सप्ताह शुरू हो रहे शारदीय नवरात्र से लेकर अगले साल के बांसतिक नवरात्र तक चलाया जाएंगे.

मिशन शक्ति महिला सुरक्षा को लेकर अवेयरनेस कैंपेन की तरह होगा तो वहीं ऑपरेशन शक्ति में महिला अपराध में लिप्त लोगों पर कार्रवाई का अभियान होगा.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को इस सिलसिले में बैठक करते हुए कहा ‘मिशन शक्ति’ और ‘ऑपरेशन शक्ति’ का संचालन प्रदेश के 75 जनपदों में प्रत्येक वाॅर्ड व प्रत्येक ग्राम पंचायत में किया जाए. इन अभियानों को कार्यालयों, संस्थानों, औद्योगिक प्रतिष्ठानों में भी चलाया जाए. इसका विस्तार वार्ड और ग्राम पंचायत स्तर तक किया जाए. साथ ही अपर मुख्य सचिव गृह व डीजीपी इसकी मॉनिटरिंग करें.

सीएम ऑफिस से ट्वीट करके बताया गया कि ‘मिशन शक्ति’ अभियान के दौरान लैंगिक आधारित संवेदीकरण, प्रशिक्षण, काॅर्पोरेट एक्टिविटी, ध्वनि संदेश, साक्षात्कार, दुर्गा पूजा व अन्य सांस्कृतिक पंडालों में कार्यक्रम सहित जागरूकता उत्पन्न किए जाने संबंधी आयोजन किए जाएं.

सरकार से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, सीएम के साथ हुई बैठक में यूपी की एडीजी महिला व बाल सुरक्षा संगठन नीरा रावत ने ‘मिशन शक्ति’ और आईजी लखनऊ रेंज लक्ष्मी सिंह ने ‘ऑपरेशन शक्ति’ को लेकर अपने प्रस्तुतीकरण भी दिए. इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि महिला और बाल अपराध की मॉनिटरिंग के लिए हर जिले में मॉनिटरिंग कमेटी की नियमित बैठकें की जाएं. वहीं इसके अलावा पॉक्सो व महिला अपराध संबंधी वादों के निस्तारण के लिए तेजी से कदम बढ़ाए जाएं. सीएम ने अभियान के तहत महिला सुरक्षा व सम्मान के बारे में सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों के जरिए व्यापक प्रचार-प्रसार भी किया जाए

यूपी पुलिस से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि लखनऊ जोन में पुलिस द्वारा पिछले दिनों ‘ऑपरेशन शक्ति’ चलाया गया जिसमें पुलिस महिलाओं से जुड़े अपराध के मामलों में जेल से छूटकर आए लोगों का रजिस्टर तैयार किया और उनके घरों में जाकर उनके बारे में जानकारी ली गई. जिनके बारे में शिकायतें मिलीं उनके खिलाफ फिर से कार्रवाई करने की प्रकिया शुरू की गई. जब यूपी पुलिस की ओर से सीएम योगी को इस ऑपरेशन के बारे में बताया गया तो उन्होंने पूरे प्रदेश में इसे लागू करने के निर्देश दिए. इसके अलावा ‘मिशन शक्ति’ नाम का अवेयरनेस कैंपेन भी शुरू करने को कहा गया जिसके तहत पोस्टर डिस्ट्रीब्यूशन, शॉर्ट फिल्म व नुक्कड़ नाटक के जरिए महिला सुरक्षा के बारे में बताया जाएगा. ये दोनों कार्यक्रम 17 अक्टूबर से शुरू होकर अगले 6 महीने तक चलेंगे.


यह भी पढ़ें: UP में बेरोजगारी पहले से लगभग दोगुनी हुई, योगी सरकार ने अजय लल्लू के सवालों के जवाब में स्वीकारा


एंटी रोमियो की सक्रियता बढ़ाने के निर्देश

योगी आदित्यनाथ महिला सुरक्षा को लेकर तुरंत एक्शन लेने के मोड में हैं. उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक में कहा कि महिलाओं व बालिकाओं से जुड़े मामलों की जिला स्तर पर प्रतिदिन समीक्षा किए जाने के अलावा वरिष्ठ अधिकारियों के स्तर पर साप्ताहिक, पाक्षिक और मासिक समीक्षा की जाए. इसके अलावा यूपी के सभी थानों में महिला हेल्प डेस्क की स्थापना तथा एंटी रोमियो स्क्वॉड की सक्रियता को और बढ़ाने के भी निर्देश दिए.

विपक्ष ने उठाए सवाल

महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ममता चौधरी ने इस अभियान को इमेज मेकओवर की हल्की कोशिश बताया है. ममता के मुताबिक, अगर सरकार को वाकई महिला सुरक्षा की चिंता है तो सबसे पहले जो मामले पिछले दिनों सामने आए हैं उनमें गंभीर कार्रवाई करे. हाथरस मामले में सरकार व प्रशासन की जो भूमिका रही उसमें अपनी लापरवाही कबूल करे. महिला अपराध को रोकने के लिए पहले भी कई अवेयरनेस कैंपेन चलाए गए हैं लेकिन इसके बावजूद यूपी में तो लगातार अपराध बढ़े हैं. सरकार पीड़ितों के साथ खड़ी होने के बजाए आरोपियों के साथ खड़ी है.

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी छात्रसंघ की पूर्व अध्यक्ष व समाजवादी पार्टी की नेता ऋचा सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अराजकता चरम पर है. ऐसी व्यवस्था में जहां पुलिस ख़ुद ही कानून भूल चुकी है, वहां महिला सुरक्षा की उम्मीद ही बईमानी है. सरकार कितने भी कैंपेन प्लान करे लेकिन हकीकत जनता के सामने आ चुकी है.

इसके जवाब में यूपी बीजेपी के प्रवक्ता नवीन श्रीवास्तव ने कहा बीजेपी सरकार लगातार महिला सुरक्षा पर काम कर रही है. एंटी रोमियो स्क्वॉड इसीलिए बनाए गए हैं. इस सरकार ने 10 हजार से अधिकर महिला सिपाहियों की भर्ती की है. महिला अपराध को लेकर सरकार सचेत है. अधिकारियों की जवाबदेही तय की गई है. हम नारी शक्ति को बढ़ावा देने में विश्वास रखते हैं. विपक्ष सिर्फ आरोप-प्रत्यारोप के अलावा कुछ नहीं करता.

share & View comments