scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमदेशप्रियंका को कमान देने के बाद बोले राहुल, सपा-बसपा दुश्मन नहीं

प्रियंका को कमान देने के बाद बोले राहुल, सपा-बसपा दुश्मन नहीं

उन्होंने कहा कि कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी को हराने के लिए जिस तरह से भी संभव हो समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के साथ सहयोग करेगी.

Text Size:

अमेठी: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को स्पष्ट किया कि पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिए उनकी बहन प्रियंका गांधी को कांग्रेस महासचिव नियुक्त किया जाना पार्टी के आधार को राज्य में दोबारा बनाने की योजना का हिस्सा है. साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को हराने के लिए जिस तरह से भी संभव हो समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के साथ सहयोग करेगी. उन्होंने कहा कि यह प्रियंका गांधी पर है कि वह आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने का फैसला करती हैं या नहीं.

पार्टी के महासचिव के रूप में प्रियंका गांधी और ज्योदिरादित्य सिंधिया के नामों की घोषणा करने के बाद राहुल ने संवाददाताओं से कहा, ‘मैं अखिलेश जी और मायावती जी का बहुत आदर करता हूं. उन्होंने अपना गठबंधन किया है और वे हमारे शत्रु नहीं हैं. हम साथ लड़ रहे हैं. अगर बची हुई पार्टियां हमारे साथ होना चाहती हैं तो उनका स्वागत है.’

राहुल ने कहा, ‘उनकी विचारधारा (सपा और बसपा) बहुत हद तक कांग्रेस के समान है. और, हमें राज्य में भाजपा को हराना है, जहां भी सहयोग संभव है, हम भाजपा को हराने के लिए करेंगे. हम साथ काम कर सकते हैं.’

उन्होंने कहा, ‘..लेकिन हमें कांग्रेस की विचारधारा को फैलाने के लिए हमारी अपनी जगह बनानी है और इसके लिए यह (प्रियंका और सिंधिया की नियुक्ति) एक बड़ा कदम है. मैं पूरी तरह से आश्वस्त हूं कि वे एक सकारात्मक बदलाव लाने के लिए काम करेंगे.’

उन्होंने कहा, ‘मैंने उन्हें विचारधारा का प्रसार करने के लिए उत्तर प्रदेश में एक अभियान सौंपा है, जो गरीबों और समाज के कमजोर धड़ों के लिए हमारी विचारधारा है.’

यह पूछे जाने पर कि क्या प्रियंका गांधी लोकसभा चुनाव लड़ेंगी, राहुल ने कहा, ‘यह उन पर निर्भर करेगा. हम बैकफुट पर नहीं खेलने वाले हैं. हमने गुजरात में भी बैकफुट पर नहीं खेला था. हम लोगों के लिए राजनीति करते हैं, इसलिए हम फ्रंटफुट पर खेलते हैं.’

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘मैं पूरी तरह आश्वस्त हूं कि प्रियंका और सिंधिया उत्तर प्रदेश को वह देंगे, जिसकी जरूरत है और जो राज्य के युवा चाहते हैं.’

राहुल ने कहा कि प्रियंका गांधी की नियुक्ति से उत्तर प्रदेश की राजनीति में एक नई सोच विकसित होगी. यह बताते हुए कि सिंधिया भी एक शानदार युवा नेता हैं, उन्होंने कहा, ‘मैं खुश हूं कि, प्रियंका जो कि काफी सक्षम हैं, वह मेरे साथ काम करेंगी. मैं निजी तौर पर बहुत खुश हूं.’

उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार पर हमला करते हुए राहुल ने कहा, ‘मैं उत्तर प्रदेश के लोगों को यह बताना चाहता हूं कि आपने भाजपा को जनादेश देकर काफी समय बर्बाद कर दिया है. भाजपा ने उत्तर प्रदेश को बर्बाद कर दिया है.’

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘उन्हें हटाइये, हम राज्य को नई दिशा देंगे और इसे नंबर एक की स्थिति में लाएंगे. मैं जाति और धर्म की बात नहीं कर रहा हूं, आपके साथ मिलकर हम आपके सपनों को पूरा करना चाहते हैं.’

share & View comments