scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशअमित शाह को बेचैनी महसूस होने पर फिर से AIIMS में भर्ती कराया गया, कोविड के इलाज के बाद हो रही दिक्कत

अमित शाह को बेचैनी महसूस होने पर फिर से AIIMS में भर्ती कराया गया, कोविड के इलाज के बाद हो रही दिक्कत

इससे पहले अमित शाह के कोविड पॉजिटिव पाए जाने पर 2 अगस्त को उन्हें गुरुग्राम के मेदांता ले जाया गया था. बाद में उन्हें देखभाल के लिए 2 सप्ताह के लिए एम्स में भर्ती कराया गया था.

Text Size:

नई दिल्ली: गृहमंत्री अमित शाह को शनिवार को एक महीने में तीसरी बार अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्हें कोविड के इलाज के बाद उन्हें फिर से परेशानी महसूस हो रही है. उन्हें डिस्चार्ज किए जाने के दो हफ्ते से भी कम समय में दिल्ली के एम्स (AIIMS) में ‘पोस्ट-कोविड केयर’ (कोविड के बाद देखभाल) के लिए ले जाया गया है. 

सरकार के सूत्रों ने दिप्रिंट को बताया कि शाह ने फिर से ‘असहज’ महसूस किया और उन्हें ‘सांस लेने में कठिनाई’ हुई, जिसके बाद उन्हें ‘पोस्ट कोविड केयर’ चिकित्सा सुविधा के लिए ले जाया गया है.

सूत्रों के अनुसार, उन्हें एम्स में कार्डियो न्यूरो टॉवर में रात 11 बजे भर्ती कराया गया.

शाह 2 अगस्त को कोविड पॉजिटिव पाए गए थे और 12 दिनों के लिए गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

डिस्चार्ज होने के तीन दिन बाद, उन्होंने ‘बेचैनी’, ‘थकान’ और ‘शरीर दर्द’ की शिकायत की जिसके बाद उन्हें 17 अगस्त को एम्स ले जाया गया. उन्हें 31 अगस्त को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, जिसके बाद उन्होंने अपने आवास से काम फिर से शुरू किया था.

सूत्रों ने कहा कि शनिवार को, विशेषज्ञों की निगरानी में होने के बावजूद, शाह को फिर से ‘बेहतर देखभाल’ के लिए एम्स ले जाया गया है.

न तो एम्स और न ही गृह मंत्रालय (एमएचए) ने इस पर आधिकारिक बयान दिया है. एक आधिकारिक बयान जारी होने के बाद इस रिपोर्ट को अपडेट किया जाएगा.

18 अगस्त को पोस्ट-कोविड देखभाल के लिए भर्ती कराए गए शाह को एम्स से मिली थी छुट्टी

कोरोनावायरस संक्रमण से उबरने के बाद की देखभाल के लिए 18 अगस्त को यहां एम्स में भर्ती हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को 31 अगस्त को सोमवार सुबह अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी. सूत्रों ने यह जानकारी दी थी.

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ने शनिवार को एक बयान में कहा था कि, ‘वह स्वस्थ हो गए हैं और उन्हें जल्द ही अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी.’

शाह (55) ने कोविड-19 की जांच में संक्रमित पाए जाने की दो अगस्त को जानकारी दी थी. उनका इलाज मेदांता अस्पताल में चला और संक्रमण से उबरने के बाद उन्हें वहां से छुट्टी दे दी गई थी.

सरकारी सूत्र का कहना है कि उन्हें 18 अगस्त को पोस्ट-कोविड देखभाल के लिए भर्ती कराया गया था.

बाद में थकान एवं शरीर में दर्द की शिकायत पर उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था.

(दिप्रिंट की अनन्या भारद्वार के इनपुट्स के साथ)

 

share & View comments