scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशदिवाली के बाद 30% मरीज बढ़े, RML अस्पताल ने स्पेशल OPD खोलने का लिया फैसला

दिवाली के बाद 30% मरीज बढ़े, RML अस्पताल ने स्पेशल OPD खोलने का लिया फैसला

आरएमएल अस्पताल के निदेशक डॉ. अजय शुक्ला ने कहा "ईएनटी, त्वचा, श्वसन, आंख और मनोरोग विभाग समेत पांच विभाग होंगे. ओपीडी सोमवार दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगी."

Text Size:

नई दिल्ली : दिल्ली में वायु प्रदूषण की स्थिति बिगड़ने के साथ, शहर के सरकारी, डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल के अधिकारियों ने प्रदूषण से संबंधित बीमारियों के लिए एक विशेष ओपीडी खोलने का निर्णय लिया है.

आरएमएल अस्पताल के निदेशक डॉ. अजय शुक्ला ने कहा, “हमने तय किया है कि प्रदूषण से संबंधित बीमारियों के लिए एक विशेष ओपीडी शुरू की जाएगी, जहां मरीजों को व्यापक देखभाल दी जा सकेगी और इसमें एक बहु-विभागीय क्लीनिक भी शामिल होगी क्योंकि प्रदूषण कई अंगों को प्रभावित करता है.”

उन्होंने कहा कि प्रदूषण के कारण मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए विशेष ओपीडी बनायी गयी है.

उन्होंने कहा, “ईएनटी, त्वचा, श्वसन, आंख और मनोरोग विभाग समेत पांच विभाग होंगे. ओपीडी सोमवार दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगी… विशेष ओपीडी बनाई गई है क्योंकि प्रदूषण के कारण रोगियों की संख्या में संख्या में लगभग 30% वृद्धि हुई है.”

इस बीच, दिल्ली सचिवालय में पर्यावरण विभाग के अधिकारियों के साथ प्रदूषण समीक्षा बैठक के बाद, पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने सोमवार को घोषणा की कि जीआरएपी IV नियमों के तहत प्रदूषण विरोधी उपाय वायु गुणवत्ता प्रबंधन (सीएक्यूएम) अगले आदेश तक दिल्ली में लागू रहेंगे.

बैठक के बाद राय ने कहा, “सीएक्यूएम के अगले आदेश तक जीआरएपी IV नियमों के तहत प्रदूषण विरोधी उपाय दिल्ली में लागू रहेंगे. इसके तहत, बीएस-III पेट्रोल वाहन और बीएस-IV डीजल वाहन प्रतिबंधित रहेंगे.”

राय ने कहा, “आवश्यक सामान ले जाने वाले और आवश्यक सेवाओं से जुड़े ट्रकों और सीएनजी व इलेक्ट्रिक ट्रकों को छोड़कर बाकी सभी ट्रकों को दिल्ली में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी.”

पर्यावरण मंत्री ने दिवाली पर दिल्ली में पटाखे फोड़े जाने को लेकर भी बात की और कहा, ”दिल्ली में पटाखों के उत्पादन, भंडारण और बिक्री पर प्रतिबंध है. पटाखे यूपी और हरियाणा से दिल्ली लाए गए थे. दिल्ली, हरियाणा और यूपी पुलिस बीजेपी के कंट्रोल में हैं और इन तीन पुलिस बलों की निगरानी के बीच कोई भी आम आदमी आसानी से पटाखों की सप्लाई नहीं कर सकता. कुछ खास लोगों ने ऐसा किया है.”


यह भी पढ़ें : अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए रिपब्लिकन निक्की हेली की प्रचार मुहिम तेज, 60% रेटिंग के साथ ट्रंप आगे


 

share & View comments