scorecardresearch
Tuesday, 21 January, 2025
होमदेश'भारतीय प्रेस सबसे बेकाबू', जयशंकर बोले- प्रेस इंडेक्स में देश की गिरती रैंकिंग देखकर हैरान हूं

‘भारतीय प्रेस सबसे बेकाबू’, जयशंकर बोले- प्रेस इंडेक्स में देश की गिरती रैंकिंग देखकर हैरान हूं

प्रेस इंडेक्स को 'माइंड गेम' करार देते हुए जयशंकर ने कहा कि ये माइंड गेम खेलने के तरीके हैं, जो उस देश के रैंक को कम करने जैसा है जिसे आप पसंद नहीं करते हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने रविवार को प्रेस इंडेक्स पर भारत की कम रैंकिंग के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा कि भारत में प्रेस सबसे बेकाबू है.

मोदी सरकार की विदेश नीति पर संवाद सत्र के दौरान जयशंकर ने कहा, “मैं हमारी संख्या देखकर हैरान रह गया. मुझे लगा कि हमारे पास सबसे बेकाबू प्रेस है, और मौलिक रूप से कुछ गलत हो रहा है.”

अफगानिस्तान के साथ भारत की रैंक की तुलना करते हुए विदेश मंत्री ने कहा, “अफगानिस्तान हमसे पहले से आजाद था. क्या आप कल्पना कर सकते हैं? उन्होंने कहा मैं ये सब कहते वक्त लोकतंत्र, स्वतंत्रता, धार्मिक स्वतंत्रता और प्रेस इंडेक्स को देखता हूं.”

प्रेस इंडेक्स को ‘माइंड गेम’ करार देते हुए जयशंकर ने कहा कि ये माइंड गेम खेलने के तरीके हैं जो उस देश के रैंक को कम करने जैसा है जिसे आप पसंद नहीं करते हैं.

यह बयान रिपोर्टर्स विदाउट बॉर्डर्स (RSF) द्वारा अपना प्रेस इंडेक्स जारी करने और भारत को 161वें स्थान पर रखने के कुछ दिनों बाद आया है. जबकि अफगानिस्तान 152वें स्थान पर था.

चीन 2023 वर्ल्ड फ्रीडम प्रेस इंडेक्स पर दूसरे सबसे निचले स्थान पर गिरकर 179वें स्थान पर आ गया है. पिछले साल भारत 150वें स्थान पर था जबकि इस इस बार भारत 11 पायदान नीचे गिरा है.

सत्र के दौरान जयशंकर ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि वह चीनी राजदूत से चीन में क्लास ले रहे हैं.

उन्होंने कहा, “मैं राहुल गांधी से चीन पर कक्षाएं लेने की पेशकश करता, लेकिन मुझे पता चला कि वह चीनी राजदूत से चीन पर कक्षाएं ले रहे थे.”

जयशंकर ने कहा, “मुझे पता है कि राजनीति में सब कुछ राजनीतिक है. मैं इसे स्वीकार करता हूं. लेकिन मुझे लगता है कि कुछ मुद्दों पर हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है कि हम विदेशों में अपनी (भारत की) सामूहिक स्थिति को कमजोर न करें.”


यह भी पढ़ें: ‘23,000 लोगों को निकाला गया, स्थिति सामान्य होने की ओर’, मणिपुर हिंसा पर सेना ने कहा- हालात नियंत्रण में


share & View comments