scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमदेशश्रीलंका की ओर जाते जहाज को NCB, नौसेना ने पकड़ा, 12,00 करोड़ की 'अफगान' हेरोइन जब्त

श्रीलंका की ओर जाते जहाज को NCB, नौसेना ने पकड़ा, 12,00 करोड़ की ‘अफगान’ हेरोइन जब्त

एनसीबी के शीर्ष अधिकारी का कहना है कि पिछले कुछ सालों में अरब सागर और हिंद महासागर के रास्ते भारत में अफगान हेरोइन की तस्करी तेजी से बढ़ी है. एनसीबी को इसके बारे में खुफिया जानकारी मिली थी.

Text Size:

नई दिल्ली: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने नौसेना के साथ एक संयुक्त अभियान में गुरुवार को केरल तट से समुद्री मार्ग से तस्करी की जा रही 200 किलोग्राम अफगान हेरोइन जब्त की. एजेंसी के सूत्रों ने कहा कि एक ईरानी जहाज में ले जाए जा रहे प्रतिबंधित पदार्थ की कीमत करीब 12,00 करोड़ रुपये है.

एनसीबी ने चालक दल के छह ईरानी सदस्यों को भी गिरफ्तार किया है.

एनसीबी के उप महानिदेशक (संचालन) संजय कुमार सिंह ने शुक्रवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘बरामद हेरोइन और चालक दल के छह सदस्यों के साथ जहाज को मट्टनचेरी घाट, विलिंगडन द्वीप, कोच्चि लाया गया. एनसीबी ने नाव और 200 किलो हेरोइन को जब्त कर लिया है. 6 ईरानी चालक दल के सदस्यों को भी एनडीपीएस (नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है.’

एजेंसी के सूत्रों ने दिप्रिंट को बताया कि प्रतिबंधित पदार्थ ले जाने वाला जहाज भारतीय जल सीमा से गुजरते हुए श्रीलंका की ओर जा रहा था. सिंह ने कहा, ‘इस खेप का एक हिस्सा भारत में और बाकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में बेचा जाना था. हम इसके साथ भारतीय कनेक्शन का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं.’

एनसीबी के एक सूत्र के मुताबिक, खुफिया जानकारी से पता चला था कि जहाज तटीय जलक्षेत्र से होते हुए गुजरेगा.

डिप्टी डी-जी सिंह ने कहा कि जब्त की गई हेरोइन 200 पैकेटों में सात परतों की वाटर-प्रूफ पैकेजिंग के साथ पैक की गई थी और प्रत्येक पैकेट पर अफगान और पाकिस्तान ड्रग कार्टेल से संबंधित विशिष्ट पहचान मौजूद थी. उन्होंने आगे कहा कि उनमें से कुछ पैकेटों पर ‘स्कॉर्पियन’ सील थी, जबकि अन्य पर ‘ड्रैगन’ सील के निशान थे.

नाव पर प्रतिबंधित सामग्री के अलावा और कुछ नहीं था. डीडीजी ने कहा कि प्रारंभिक जांच के अनुसार हेरोइन अफगानिस्तान से चली थी और पाकिस्तान ले जाई जा रही थी.

सिंह ने कहा, ‘यह खेप जब्त किए गए जहाज में बीच समुद्र में लादी गई थी. इसके बाद यह जहाज एक श्रीलंकाई जहाज को खेप की आगे डिलीवरी करने के लिए भारतीय जल सीमा के लिए रवाना हुआ. इस श्रीलंकाई जहाज की पहचान करने और उसे रोकने का प्रयास किया गया था.’  हालांकि श्रीलंकाई जहाज का पता नहीं चल सका है.

डीडीजी के अनुसार, अरब सागर और हिंद महासागर के जरिए भारत में अफगान हेरोइन की तस्करी पिछले कुछ सालों में तेजी से बढ़ी है. उन्होंने कहा, ‘दक्षिणी रास्ते से अफगानिस्तान से आने वाली हेरोइन की तस्करी पिछले कुछ सालों में तेजी से बढ़ी है. पहले अफगानिस्तान से ईरान और पाकिस्तान के मकरान तट तक और फिर भारत सहित हिंद महासागर क्षेत्र के कई देशों में इसकी तस्करी की जाती है.’

एनसीबी ने शुक्रवार को मुंबई के एक गोदाम से अंतरराष्ट्रीय बाजारों में 120 करोड़ रुपये मूल्य का 50 किलोग्राम मेफेड्रोन भी जब्त किया. एयर इंडिया के एक पूर्व पायलट समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

(इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.)


यह भी पढ़ेंः ‘पार्ट टाइम प्लेबॉय’ बनकर कमाएं खूब पैसे’ कैसे ‘दिल्ली में नकली जिगोलो रैकेट ने 100 युवकों को ठगा’


 

share & View comments