नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर नेपाली समाज भारत ने भारत में रह रहे सभी नेपाली नागरिकों के लिए एक महत्वपूर्ण परामर्श जारी किया है. विशेष रूप से सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने या यात्रा कर रहे नेपाली नागरिकों से सतर्कता बरतने और अनावश्यक यात्रा से बचने को कहा गया है.
केंद्रीय समिति ने कहा है कि नेपाल सरकार, भारत सरकार और नई दिल्ली स्थित नेपाली दूतावास के निर्देशों का पालन करना अत्यंत आवश्यक है. साथ ही, सोशल मीडिया और सार्वजनिक स्थानों पर युद्ध या धर्म जैसे संवेदनशील विषयों पर कोई भी टिप्पणी करते समय सावधानी बरतने की अपील की गई है.
नेपाली समाज भारत ने विशेष रूप से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि सभी नागरिक अपने परिवारों के संपर्क में रहें और किसी भी आपात स्थिति में दूतावास या संस्था के निकटतम कार्यालय से संपर्क करें.
संस्था के प्रवक्ता ने कहा, “इस समय संयम, सतर्कता और एकता ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है.”
नेपाली समाज भारत एक गैर-राजनीतिक संस्था है, जो भारत में रह रहे प्रवासी नेपाली समुदाय की सुरक्षा, सम्मान और अधिकारों के लिए सक्रिय रूप से कार्य कर रही है.
संस्था ने सभी नेपाली नागरिकों से आग्रह किया है कि वे संगठन से जुड़े रहें और मिलकर शांति और सहयोग का माहौल बनाए रखें.
यह भी पढ़ें: जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख मसूद अजहर ने जिहादियों से भारत के खिलाफ ‘बदला’ लेने की अपील की