scorecardresearch
Friday, 20 December, 2024
होमदेशअडाणी समूह के खिलाफ हिंडनबर्ग रिपोर्ट की जांच पूरी करने के लिए SC ने SEBI को दिया 3 महीने का समय

अडाणी समूह के खिलाफ हिंडनबर्ग रिपोर्ट की जांच पूरी करने के लिए SC ने SEBI को दिया 3 महीने का समय

पीठ ने अडाणी मामले में न्यायमूर्ति ए एम सप्रे समिति की रिपोर्ट सभी पक्षकारों के साथ साझा करने का आदेश दिया ताकि वे इस मामले में अदालत की मदद कर सकें. यह रिपोर्ट न्यायालय को सौंपी जा चुकी है.

Text Size:

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) को गौतम अडाणी की अगुवाई वाले समूह द्वारा शेयर मूल्यों में हेराफेरी करने के आरोपों की जांच पूरी करने के लिए बुधवार को 14 अगस्त तक का समय दिया .’

भारत के प्रधान न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ ने सेबी को गौतम अडाणी की अगुवाई वाले समूह पर लगे शेयर मूल्यों में हेराफेरी के आरोपों की जांच पर अद्यतन स्थिति रिपोर्ट दाखिल करने का आदेश दिया.

सुप्रीम कोर्ट की इस पीठ में न्यायमूर्ति पी एस नरसिम्हा और न्यायमूर्ति पारदीवाला भी हैं.

पीठ ने अडाणी मामले में न्यायमूर्ति ए एम सप्रे समिति की रिपोर्ट सभी पक्षकारों के साथ साझा करने का आदेश दिया ताकि वे इस मामले में अदालत की मदद कर सकें. यह रिपोर्ट न्यायालय को सौंपी जा चुकी है.

सुप्रीम कोर्ट ने दो मार्च को, गौतम अडाणी की अगुवाई वाले समूह द्वारा शेयर मूल्यों में हेराफेरी करने के आरोपों की जांच करने के लिए छह सदस्यीय समिति बनाने का आदेश दिया था. कारोबारी समूह पर यह आरोप अमेरिकी शॉर्ट-सेलर कंपनी हिंडनबर्ग ने अपनी रिपोर्ट में लगाए थे.

सुप्रीम कोर्ट अडाणी हिंडनबर्ग विवाद मामले पर 11 जुलाई को सुनवाई करेगा .


यह भी पढ़ें: मणिपुर हिंसा को लेकर खड़गे ने बनाई फैक्ट फाइंडिंग टीम, जल्द कांग्रेस अध्यक्ष को सौंपेगी रिपोर्ट


 

share & View comments