नई दिल्ली: सोनू सूद बॉलीवुड के एक बहुत लोकप्रिय एक्टर हैं, जिनके लाखो फैंस हैं. उत्तर रेलवे ने बुधवार को उनको ट्रेन के पायदान पर यात्रा की वजह से फटकार लगाते हुए कहा कि यह ‘खतरनाक’ है.
उत्तर रेलवे ने बुधवार को बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद को ट्रेन के पायदान पर यात्रा करने या ऐसे वीडियो बनाने को ‘खतरनाक’ बताया. उत्तर रेलवे ने ट्वीट किया, देश और दुनिया के लाखों लोगों के लिए आप एक आदर्श हैं. ट्रेन के पायदान पर बैठकर यात्रा करना खतरनाक है, इस प्रकार की वीडियो से आपके प्रशंसकों को गलत संदेश जा सकता है.
कृपया ऐसा न करें! सुगम एवं सुरक्षित यात्रा का आनंद उठाएं.
प्रिय, @SonuSood
देश और दुनिया के लाखों लोगों के लिए आप एक आदर्श हैं। ट्रेन के पायदान पर बैठकर यात्रा करना खतरनाक है, इस प्रकार की वीडियो से आपके प्रशंसकों को गलत संदेश जा सकता है।
कृपया ऐसा न करें! सुगम एवं सुरक्षित यात्रा का आनंद उठाएं। https://t.co/lSMGdyJcMO
— Northern Railway (@RailwayNorthern) January 4, 2023
सोनू सूद ने 13 दिसंबर को इंस्टाग्राम पर अपनी एक वीडियो पोस्ट की जिसमे वह चलती ट्रेन के दरवाजे पर बैठे दिखाई दे रहे हैं और रील बना रहें हैं. इस पर रेलवे ने संज्ञान लिया और सोशल मीडिया पर इस तरह के वीडियो शेयर करने पर फटकार लगाई.
मुंबई रेलवे पुलिस आयुक्तालय ने भी उसे खतरनाक बताते हुए चेतावनी दी और उसे वास्तविक जीवन में इस स्टंट को नहीं करने के लिए कहा.
जीआरपी मुंबई ने ट्वीट किया, ‘पायदान पर यात्रा करना फिल्मों में ‘मनोरंजन’ की वजह बन सकता है लेकिन वास्तविक जीवन में नहीं! आइए सभी सुरक्षा दिशा-निर्देशों का पालन करें और सभी को ‘हैप्पी न्यू ईयर’.
यह भी पढ़ें: PM Modi बोले- भारत को शिखर पर ले जाना है तो अतीत के संकुचित नज़रिए से आजाद होना होगा