scorecardresearch
Thursday, 25 April, 2024
होमदेशअभिनेत्री श्रद्धा कपूर के भाई सिद्धांत को ड्रग्स लेने के आरोप में बेंगलुरु पुलिस ने हिरासत में लिया

अभिनेत्री श्रद्धा कपूर के भाई सिद्धांत को ड्रग्स लेने के आरोप में बेंगलुरु पुलिस ने हिरासत में लिया

पुलिस सूत्रों ने कहा, 'बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर के भाई को पुलिस ने हिरासत में लिया है. अब तक उनके नमूने ड्रग्स के लिए पॉजिटिव आए हैं. वह उन छह लोगों में से एक हैं, जिन्होंने ड्रग्स का सेवन किया है.'

Text Size:

बेंगलुरु (कर्नाटक): बेंगलुरु शहर के पुलिस उपायुक्त (पूर्व) भीमाशंकर एस गुलेद ने सोमवार को कहा कि बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर के भाई सिद्धांत कपूर को बेंगलुरु पुलिस ने रविवार रात शहर में एक पार्टी में कथित तौर पर ड्रग्स लेने के आरोप में हिरासत में लिया है.

पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए रविवार रात शहर के एमजी रोड स्थित एक होटल में छापा मारा, जहां एक पार्टी का आयोजन किया गया था. नशीली दवाओं के सेवन के संदेह में लोगों के नमूने चिकित्सा परीक्षण के लिए भेजे गए थे.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर निजी होटल पर छापेमारी कर रही थी.

पुलिस सूत्रों ने कहा, ‘बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर के भाई को पुलिस ने हिरासत में लिया है. अब तक उनके नमूने ड्रग्स के लिए पॉजिटिव आए हैं. वह उन छह लोगों में से एक हैं, जिन्होंने ड्रग्स का सेवन किया है.’

पुलिस ने कहा कि यह स्पष्ट नहीं है कि उन्होंने होटल में ड्रग्स का सेवन किया था या बाहर ड्रग्स लेने के बाद पार्टी में आए थे.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

फिलहाल, अभिनेता शक्ति कपूर का बेटा, जो अभिनेत्री श्रद्धा कपूर का भाई भी है, पुलिस हिरासत में है.

2020 में, श्रद्धा कपूर उन लोगों में शामिल थीं, जिनसे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में कथित तौर पर ड्रग्स रखने को लेकर पूछताछ की थी.


यह भी पढ़ें : समाज को बदलाव की नई दिशा दे रहे कभी बाल मजदूर रह चुके ये बच्चे, निभा रहे हैं यूथ लीडर्स की भूमिका


 

share & View comments