scorecardresearch
Thursday, 19 December, 2024
होमदेशसांस लेने में शिकायत के बाद अभिनेता ऋषि कपूर अस्पताल में भर्ती, रणधीर कपूर बोले-हालत स्थिर

सांस लेने में शिकायत के बाद अभिनेता ऋषि कपूर अस्पताल में भर्ती, रणधीर कपूर बोले-हालत स्थिर

ऋषि के बड़े भाई रणधीर कपूर ने बताया कि वह कैंसर से पीड़ित हैं और उन्हें सांस लेने में समस्या हो रही है, इसलिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनकी हालत अब स्थिर है.’

Text Size:

मुंबई: अमेरिका में कैंसर का उपचार कराने के बाद पिछले साल सितंबर में भारत लौटे अभिनेता ऋषि कपूर का स्वास्थ्य खराब होने के कारण उन्हें शहर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ऋषि कपूर के बड़े भाई रणधीर कपूर ने यह जानकारी दी. 67 वर्षीय ऋषि कपूर को बुधवार सुबह उनके परिवार ने एच एन रिलायंस अस्पताल में भर्ती कराया.

रणधीर ने कहा, ‘ वह अस्पताल में हैं. वह कैंसर से पीड़ित हैं और उन्हें सांस लेने में समस्या हो रही है, इसलिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनकी हालत अब स्थिर है.’

मीडिया में आ रही खबरों और फिल्म इंडस्ट्री पर बारीकी से नज़र रखने वालों के मुताबिक, ऋषि कपूर को चेस्ट इन्फेक्शन, सांस लेने में दिक्कत और हल्का बुखार है. हालांकि वह कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए सावधानी बरत रहे थे लेकिन उनका कोविड-19 टेस्ट भी कराया जाएगा.

इससे पहले ऋषि कपूर फरवरी में दो बार अस्पताल में भर्ती हो चुके हैं. वह फरवरी माह में पारिवारिक फंक्शन में दिल्ली आए हुए थे तब भी उनकी तबियत खराब हुई थी तो उन्हें दिल्ली के ही अस्पताल में भर्ती कराया गया था. तब चिंटू ने खुद ट्वीट कर सभी को जानकारी दी थी कि वह स्वस्थ हैं. उन्हें संक्रमण हो गया था उसके बाद मुंबई लौटने के बाद उन्हें एक बार फिर बुखार हुआ था जिसकी वजह से अस्पताल में दाखिल होना पड़ा था

share & View comments