scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमदेशअभिनेता और पूर्व भाजपा सांसद परेश रावल को एनएसडी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया

अभिनेता और पूर्व भाजपा सांसद परेश रावल को एनएसडी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया

परेश रावल को केंद्रीय संस्कृति राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने एनएसडी चीफ बनने पर शुभकामनाएं दी हैं.

Text Size:

नई दिल्ली : बॉलीवुड के ऐक्टर परेश रावल को नैशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (एनएसडी) का प्रमुख नियुक्त किया गया है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने परेश रावल को एनएसडी का अध्यक्ष नियुक्त किया है. यह नियुक्ति 4 वर्ष के लिए की गई है.

एनएसडी ने ट्वीट किया, ‘हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि माननीय राष्ट्रपति ने जाने-माने अभिनेता और पद्म श्री से विभूषित परेश रावल को एनएसडी का चेयरमैन नियुक्त किया है. एनएसडी परिवार इस लेजंड का स्वागत करता है, वह अपने मार्गदर्शन में एनएसडी को नई ऊंचाई पर पहुंचाएं.’

परेश रावल को केंद्रीय संस्कृति राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने एनएसडी चीफ बनने पर शुभकामनाएं दी हैं. प्रहलाद सिंह पटेल ने ट्वीट किया, ‘प्रख्यात कलाकार माननीय परेश रावल जी को महामहिम राष्ट्रपति ने नैशनल स्कूल ऑफ ड्रामा का अध्यक्ष नियुक्त किया है. उनकी प्रतिभा का लाभ देश के कलाकारों एवं छात्रों को मिलेगा. हार्दिक शुभकामनाएं.’

परेश रावल ने लगभग हर जोन की फिल्‍मों में काम किया है. नेगेटिव किरदार हो या फिर कॉमेडियन हर रोल से लोगों का दिल जीता है. परेश के करियर की शुरूआत फिल्‍म ‘होली’ से थी. 65 साल के परेश सिनेमा और थिअटर दोनों के बेहतरीन कलाकार हैं.

share & View comments