scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमदेशकश्मीरी पत्रकारों पर यूएपीए लगाना सत्ता का दुरुपयोग, मीडिया को डराने की कोशिश: एडिटर्स गिल्ड

कश्मीरी पत्रकारों पर यूएपीए लगाना सत्ता का दुरुपयोग, मीडिया को डराने की कोशिश: एडिटर्स गिल्ड

गिल्ड ने कहा कि यह पत्रकारों के बीच भय पैदा करने के लिए किया जा रहा है और वो ये भी मानता है कि ये अप्रत्यक्ष तौर पर देश के सभी पत्रकारों को धमकी देने जैसा है.

Text Size:

नई दिल्ली: एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने कश्मीर में दो पत्रकारों पर सरकारी एजेंसियों द्वारा की गई कार्रवाई की निंदा की है. गिल्ड ने कहा कि वो जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर स्थित दो पत्रकारों जिनमें एक स्वतंत्र फोटोग्राफर मसरत जाहरा और दहिंदू के रिपोर्टर पीरजादा आशिक शामिल हैं, उनके साथ हुई घटना से चिंतित है.

गिल्ड ने कहा कि पीरजादा आशिक की एक रिपोर्ट पर केवल एक एफआईआर दर्ज हुई है. वहीं केंद्र शासित प्रदेश के प्रशासन ने मसरत जाहरा के खिलाफ यूएपीए लगाया है.

गिल्ड ने कहा कि मुख्यधारा की मीडिया या सोशल मीडिया पर कुछ भी प्रकाशित करने को लेकर ऐसे कानूनों का इस्तेमाल करना सत्ता का गलत प्रयोग है. यह पत्रकारों के बीच भय पैदा करने के लिए किया जा रहा है. गिल्ड ने कहा कि वो ये भी मानता है कि ये अप्रत्यक्ष तौर पर देश के सभी पत्रकारों को धमकी देने जैसा है.


यह भी पढ़ें: कोरोनावायरस को सांप्रदायिक रंग देना घातक साबित हो सकता है: रघुराम राजन


गिल्ड ने मांग की है कि पत्रकारों के साथ कोई बदसलूकी न की जाए. अगर सरकार को उनकी रिपोर्टिंग से कोई दिक्कत है तो ऐसी चीजों से निपटने के लिए कई और भी तरीके हैं. सोशल मीडिया पर तथ्यों के आधार पर दी गई जानकारी पर आतंकवादियों पर लगाए जाने वाले कानून नहीं लगाए जाने चाहिए. दहिंदू के मामले में सही तरीका ये होता कि अखबार के संपादक को इसकी शिकायत की गई होती.

गिल्ड ने केंद्र शासित प्रदेश के प्रशासन से दोनों पत्रकारों पर लगे चार्ज को हटाने की मांग की है.

बता दें कि एडिटर गिल्ड ऑफ इंडिया के मौजूदा अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार शेखर गुप्ता हैं और महासचिव एके भट्टाचार्य हैं. वहीं कोषाध्यक्ष शीला भट्ट हैं.

share & View comments