scorecardresearch
Saturday, 27 April, 2024
होमदेश'मोदी-अडाणी भाई-भाई'- AAP ने दिल्ली, पंजाब, कोलकाता समेत देशभर में किया प्रदर्शन

‘मोदी-अडाणी भाई-भाई’- AAP ने दिल्ली, पंजाब, कोलकाता समेत देशभर में किया प्रदर्शन

आप के नेता और मंत्री गोपाल राय ने कहा कि, आज Adani का नाम सुनकर 56 इंच का सीना 'धुक-धुक' कर रहा है क्योंकि 'भाई' के इस तिकड़म में 'भाई' भी भागीदार है!

Text Size:

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी ने अडाणी-हिंडनबर्ग मुद्दे को लेकर रविवार को देशभर में प्रदर्शन किया और मामले की जेपीसी से जांच कराने की मांग की.

अडाणी समूह पर हिंडनबर्ग शोध रिपोर्ट के बाद लगातार विपक्ष मामले की संयुक्त संसदीय समिति से जांच की मांग कर रहा है. रिपोर्ट ने समूह पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है.

भाजपा मुख्यालय के बाहर ‘आप’ का प्रदर्शन

आम आदमी पार्टी (आप) ने हिंडनबर्ग शोध रिपोर्ट में अडाणी समूह के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोपों की जांच की मांग को लेकर रविवार को यहां भाजपा मुख्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया.

पार्टी के दिल्ली संयोजक गोपाल राय ने कहा कि विभिन्न दलों के सदस्यों वाली एक संयुक्त संसदीय समिति को मामले की जांच करनी चाहिए.

उन्होंने कहा, ‘भाजपा जांच से भाग रही है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ही एक मात्र नेता हैं जो किसी भी जांच से नहीं डरते.’

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

अमेरिका की वित्तीय शोध कंपनी ‘हिंडनबर्ग रिसर्च’ द्वारा गौतम अडाणी के नेतृत्व वाले समूह पर फर्जी लेनदेन और शेयर की कीमतों में हेरफेर सहित कई गंभीर आरोप लगाए जाने के बाद समूह के शेयर की कीमतों में गिरावट आई है.

व्यावसायिक समूह ने आरोपों को झूठ बताया है. कांग्रेस सहित विपक्षी दलों ने आरोप लगाया है कि अडाणी समूह के शेयरों में गिरावट एक घोटाला है जिसमें आम लोगों का पैसा शामिल है क्योंकि भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) और भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने उनमें (अडाणी समूह में) निवेश किया है.

पार्टी इस मामले की संयुक्त संसदीय समिति से जांच कराने की भी मांग कर रही है.

आप के नेता और मंत्री गोपाल राय ने कहा कि, आज Adani का नाम सुनकर 56 इंच का सीना ‘धुक-धुक’ कर रहा है क्योंकि ‘भाई’ के इस तिकड़म में ‘भाई’ भी भागीदार है! अगर भाई (Adani) जाएगा तो भाई (Modi) को भी जाना पड़ेगा. आप सत्ता के दम पर, CBI-ED का डर दिखा कर जनता की आवाज़ दबा नहीं पाओगे!

चंडीगढ़ में प्रदर्शन कर रहे आप कार्यकर्ताओं पानी की बौछार की

चंडीगढ़ पुलिस ने रविवार को अडाणी मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यकर्ताओं को यहां भाजपा कार्यालय की ओर बढ़ने से रोकने के लिए उन पर पानी की बौछार की.

पंजाब के विभिन्न हिस्सों से एकत्र हुए आप के कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत केंद्र सरकार के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराने के लिए यहां सेक्टर 37 में भाजपा की पंजाब इकाई के कार्यालय का घेराव करना चाहते थे.

प्रदर्शनकारियों को कार्यालय की ओर बढ़ने से रोकने के लिए अवरोधक लगा दिए गए थे और भारी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किये गये थे.

अधिकारियों ने बताया कि आप कार्यकर्ताओं ने जब भाजपा कार्यालय की ओर जबरन बढ़ने की कोशिश की, तो पुलिस ने उनपर पानी की बौछार की.

पार्टी के झंडे लिए आप कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.

जलालाबाद निर्वाचन क्षेत्र से आप विधायक जगदीप कंबोज ने भाजपा पर आरोप लगाया कि वह सभी मोर्चों पर विफल रही है.

बाद में पुलिस ने आप के कई नेताओं और कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया.

इससे पहले,पत्रकारों से बात करते हुए आप नेता हरचंद सिंह बरसट ने आरोप लगाया कि भाजपा के शासन में अडाणी समूह की किस्मत चमक गई. आप के एक अन्य नेता सनी अहलूवालिया ने कहा कि पार्टी इस मुद्दे को उठाना जारी रखेगी.

अमेरिका की वित्तीय शोध कंपनी ‘हिंडनबर्ग रिसर्च’ द्वारा कारोबारी गौतम अडाणी के नेतृत्व वाले समूह पर शेयर के मूल्यों में हेरफेर करने सहित कई गंभीर आरोप लगाये गये हैं. विपक्षी दल इस विषय की संयुक्त संसदीय समिति से जांच कराने की मांग कर रहे हैं.

कोलकाता में जेपीसी जांच की मांग को लेकर ‘आप’ ने रैली निकाली

आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यकर्ताओं ने अडाणी समूह के खिलाफ वित्तीय अनियमितताओं के आरोपों की संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से जांच कराने की मांग को लेकर रविवार को कोलकाता में एक रैली निकाली.

वेलिंगटन स्क्वायर से शुरू हुई रैली का समापन मुरलीधर सेन स्ट्रीट पर स्थित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पश्चिम बंगाल इकाई के मुख्यालय पर होना था, लेकिन इसका समापन कॉलेज स्ट्रीट में कलकत्ता विश्वविद्यालय के पास हुआ.

हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद अडाणी समूह के शेयर की कीमत में गिरावट आई है. रैली में शामिल लोगों ने आरोप लगाया कि अडाणी समूह को विभिन्न बुनियादी ढांचा परियोजनाओं में नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा समर्थन दिया गया है.

रैली में शामिल नेताओं में से एक ने कहा, ‘हम अडाणी समूह की वित्तीय स्थिति की गहन जांच चाहते हैं और इसके लिए एक जेपीसी का गठन किया जाना चाहिए.’

कोलकाता पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि भाजपा राज्य मुख्यालय से लगभग 500 मीटर दूर कॉलेज स्ट्रीट में कलकत्ता विश्वविद्यालय के निकट ‘आप’ नेताओं ने रैली को संबोधित किया और इसके बाद रैली में शामिल लोग तितर-बितर हो गये.

‘मोदी-अडाणी भाई-भाई का आप पीछा नहीं छोड़ेगी’

झारखंड में आम आदमी ने प्रदर्शन कर कहा कि जब तक इस घोटाले की जांच नहीं आप संसद से सड़क तक प्रदर्शन करती रहेगी.

आप के कार्यकर्ताओं ने राज्य में मोदी-अडानी महाघोटाले के ख़िलाफ़ BJP कार्यालय पर ज़बरदस्त प्रदर्शन किया. पार्टी ने कहा जब तक इस महाघोटाले की जांच नहीं होगी, AAP सदन से लेकर संसद तक #ModiAdaniBhaiBhai का पीछा छोड़ेगी नहीं.

वहीं छत्तीसगढ़ में आप के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में सड़कों पर उतरे और जमकर मोदी-अडाणी के खिलाफ नारेबाजी की.
उनका नारा था एक ही नारा- Modi जी की Adani से यारी देश से गद्दारी, लोगों को पड़ी भारी.

उड़ीसा में भी आप के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में सड़कों पर उतरे. पीएम मोदी ने अपने मित्र के लिए जो किया वह किसी ने नहीं किया. पीएम मोदी की दोस्ती देश के लिए भारी पड़ रही है.

मध्य प्रदेश में पार्टी भारी विरोध किया. पार्टी ने कहा कि इतिहास में और किसी प्रधानमंत्री ने अपने किसी Corporate मित्र को फ़ायदा पहुंचाने के लिए देश का इतना बड़ा नुकसान नहीं किया.


यह भी पढ़ें: स्मैक और ‘सॉल्यूशन’ का जमकर सेवन कर रहे हैं दिल्ली के बेघर बच्चे, उनके लिए यह दर्द से मिलने वाली पनाह


 

share & View comments