scorecardresearch
Saturday, 27 April, 2024
होमदेशAAP के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने 1.96 लाख करोड़ का बजट पेश किया, पिछले साल से 26% ज्यादा

AAP के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने 1.96 लाख करोड़ का बजट पेश किया, पिछले साल से 26% ज्यादा

प्रमुख आवंटन में, किसानों को मुफ्त बिजली के लिए 9,331 करोड़ रुपये, 33 लाख से अधिक बुजुर्गों, विधवाओं व निराश्रित महिलाओं, अनाथ बच्चों, विकलांगों को के लिए बजट में 5,650 रुपये का प्रावधान.

Text Size:

चंडीगढ़ : आम आदमी पार्टी के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने शुक्रवार को 2023-24 वित्त वर्ष के लिए अपना पहला बजट पेश किया.

पंजाब के वित्तमंत्री हरपाल सिंह चीमा ने विधानसभा के पटल पर 2023-24 के लिए 1.96 लाख करोड़ का बजट पेश किया, यह पिछले साल की तुलना में 26% से ज्यादा है. 2022-23 में पंजाब का कुल बजट 1.55 लाख करोड़ का था.

प्रमुख आवंटन में, किसानों को मुफ्त बिजली के लिए 9,331 करोड़ रुपये और उद्योगों को सब्सिडी वाली ऊर्जा के लिए 3,133 करोड़ रुपये निर्धारित किए गए हैं.

33 लाख से अधिक बुजुर्गों, विधवाओं और निराश्रित महिलाओं, अनाथ बच्चों और विकलांग व्यक्तियों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए बजट में 5,650 रुपये का प्रावधान किया गया है.

पंजाब कृषि क्षेत्र के लिए जाना जाता है, नेचुरल संसाधनों के संरक्षण और किसानों की आय बढ़ाने के लिए संभव है कि सरकार नई कृषि नीति शुरू करे.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

1000 करोड़ खेती के विविधीकरण और बासमती चावल की खरीद व बाकी अन्य के लिए आवंटित किया गया है.

125 करोड़ रुपये की, चावल को डायरेक्ट बोने और मूंग की एमएसपी पर खरीद के लिए अतिरिक्त राशि आवंटित की गई है.

इसके अलावा 100 करोड़ रुपये दूध की खरीद के नेटवर्क को विस्तार के लिए दिया गया है.


यह भी पढ़ें: RSS शाखाओं का काउंटर, मोदी से अलग भारत का विचार: ‘इंसाफ’ के लिए क्या है कपिल सिब्बल का एजेंडा


 

share & View comments