scorecardresearch
Monday, 16 December, 2024
होमदेशमहाराष्ट्र के जंगल में पेड़ से बंधी मिलीं एक महिला, इलाज के लिए गोवा में भर्ती

महाराष्ट्र के जंगल में पेड़ से बंधी मिलीं एक महिला, इलाज के लिए गोवा में भर्ती

एक चरवाहे ने महिला की चीखें सुनीं और पुलिस को सूचना दी. उनके पास तमिलनाडु के पते वाला आधार कार्ड और ‘पूर्व पति’ का ज़िक्र करने वाला नोट भी मिला.

Text Size:

मुंबई: महाराष्ट्र पुलिस ने शनिवार को सिंधुदुर्ग जिले के सोनुरली में घने जंगल में एक पेड़ से बंधी हुई 50-वर्षीय महिला को बचाया, जिसके पास अमेरिकी पासपोर्ट की फोटोकॉपी और आधार कार्ड भी था.

महिला को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया और फिर गोवा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया.

सावंतवाड़ी पुलिस थाने के इंस्पेक्टर अमोल चव्हाण, जो उन्हें खोजने वाली टीम का हिस्सा थे, ने कहा, “जब हमने महिला को खोजा तो वे बहुत डिहाइड्रेटेड थीं. ऐसा लग रहा था कि वे शायद कम से कम 48 घंटे से वहां फंसी थीं. वे बोल भी नहीं पा रही थीं, लेकिन वो जवाब दे रहीं थीं.”

उन्होंने दिप्रिंट से कहा, पुलिस को महिला के पास से एक बैग और लैपटॉप भी मिला. एक चरवाहे ने उनकी चीखें सुनीं और पुलिस को सूचित किया.

चव्हाण ने कहा कि महिला के पैर पेड़ से जंजीर से बंधे हुए थे, जिस पर ताला लगा हुआ था, जिसके कारण पुलिस को पहले पेड़ को काटना पड़ा और फिर ताला तोड़ना पड़ा.

सिंधुदुर्ग के बांदा पुलिस स्टेशन ने आगे की जांच के लिए मामले को अपने हाथ में ले लिया है.

पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने कहा, “महिला के आधार कार्ड पर तमिलनाडु का पता था. एक नोट भी था जिसमें उसने अपने ‘पूर्व पति’ का ज़िक्र किया था, जिसके तमिलनाडु में होने का संदेह है. हम अभी तक महिला का बयान दर्ज नहीं कर पाए हैं, क्योंकि वो अभी भी बहुत कमज़ोर हैं.”


यह भी पढ़ें: हरियाणा के युवक की रूस-यूक्रेन युद्ध में मौत, परिवार का दावा — ‘सेना में जबरन शामिल किया गया’


 

share & View comments