scorecardresearch
Saturday, 23 November, 2024
होमदेशअपराधपटना में कोचिंग से लौट रही नाबालिग छात्रा को गोली मारी, प्रेम-प्रसंग का बताया जा रहा है मामला

पटना में कोचिंग से लौट रही नाबालिग छात्रा को गोली मारी, प्रेम-प्रसंग का बताया जा रहा है मामला

एक रिपोर्ट के मुताबिक गोली लगने से घायल युवती का इलाज सिपारा स्थित निजी नर्सिंग होम में चल रहा है. यह घटना सुबह में हुई जब युवती इंद्रपुरी मोहल्ला स्थित घर जा रही थी.

Text Size:

नई दिल्ली: पटना के बेउर थाना क्षेत्र के इंद्रपुरी मोहल्ला में कल एक सब्जी विक्रेता की बेटी की गोली मार दी गई. गले में गोली लगने से युवती घायल हो गई, युवती का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है. पटना पुलिस ने यह जानकारी दी.

एक रिपोर्ट के मुताबिक गोली लगने से घायल युवती का इलाज सिपारा स्थित निजी नर्सिंग होम में चल रहा है. यह घटना सुबह में हुई जब युवती इंद्रपुरी मोहल्ला स्थित घर बाईपास की तरफ जा रही थी.

पुलिस द्वारा जारी सीसीटीवी फुटेज में दिखा रहा है कि लड़का लड़की से पहले आगे आता है और लड़की के आने का इंतजार करने लगता है. लड़की जैसी ही आती है और उससे आगे बढ़ती है, तो वह पीछा कर उसे गोली मारकर भाग जाता है.

घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच-पड़ताल में लगी है.

लड़की की उम्र 15 साल बताई जा रही है जो कि पटना के बेउर थाना क्षेत्र के इंद्रपुरी मोहल्ले की है. शुरुआती जांच में मामला प्रेम-प्रसंग का बताया जा रहा है.

वहीं एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक छात्रा कोचिंग से लौट रही थी जिस समय यह घटना हुई. उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है 

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद कहा कि सिपारा रेलवे क्रॉसिंग के पास सब्जी बेचने वाले सेठ साह की बेटी कोचिंग से लौट रही थी. वह 9वीं क्लास की छात्रा है. वह अपने घर सिपारा मोहल्ले जा रही थी. इस दौरान अपराधी ने पीछे से गोली मार दी. गोली छात्रा के पीठ में लगी है. रिपोर्ट के मुताबिक डॉक्टरों ने बताया है कि 15 वर्षीय छात्रा को पीठ मारी गई गोली जो कि गले में अटकी है लेकिन वह खतरे से बाहर है. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. वहीं घटना के बाद परिवार के लोग दहशत में हैं.


यह भी पढ़ें: प्रोफेसरों ने कहा- CUET टलने से UG दाखिले में 2 महीने की होगी देरी, कोर्स पूरा करने का दबाव बढ़ेगा


 

share & View comments