scorecardresearch
Saturday, 18 January, 2025
होमदेशहिमाचल प्रदेश विधानसभा के गेट पर खालिस्तानी झंडे लगाने के आरोप में पंजाब से एक शख्स गिरफ्तार

हिमाचल प्रदेश विधानसभा के गेट पर खालिस्तानी झंडे लगाने के आरोप में पंजाब से एक शख्स गिरफ्तार

धर्मशाला में राज्य की शीतकालीन विधानसभा के मेन गेट पर रविवार को कथित रूप से अलगाववादी समूह के झंडे बांधे थे.

Text Size:

नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश पुलिस द्वारा गठित एसआईटी ने विधानसभा परिसर के मेन गेट के बाहर खालिस्तान के पोस्टर लगाए जाने के मामले में एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया है.

खबरों के अनुसार हिमाचल पुलिस की टीमों ने आरोपी को पकड़ने के लिए पंजाब के रोपड़ जिले के चमकौर साहिब और मोरिंडा इलाकों में छापेमारी की. पुलिस ने मामले में दो आरोपियों की पहचान की थी. जानकारी के मुताबिक एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि दूसरा फरार है.

बता दें कि धर्मशाला में राज्य की शीतकालीन विधानसभा के मेन गेट पर रविवार को कथित रूप से अलगाववादी समूह के झंडे बांधे थे. इस कार्य की सभी राजनीतिक दलों ने निंदा की थी. मुख्यमंत्री ठाकुर ने कहा कि दूसरे आरोपी की तलाश की जा रही है और उसे जल्द ही पकड़ लिया जाएगा.

हिमाचल प्रदेश के जयराम ठाकुर ने बुधवार को यहां जारी एक बयान में मीडिया को पुलिस की सफलता के बारे में बताया. पुलिस ने सुबह पंजाब से हरवीर सिंह नाम के शख्स को गिरफ्तार किया.

उन्होंने कहा कि सिंह ने खालिस्तानी झंडा लगाने और धर्मशाला में हिमाचल प्रदेश विधानसभा परिसर की बाहरी दीवार पर अलगाववादी नारे लिखने की बात कबूल की है.

ठाकुर ने कहा कि पुलिस ने सिंह को गिरफ्तार करते समय सक्षम अदालत से गिरफ्तारी वारंट प्राप्त करने के साथ सभी प्रक्रियाओं और कानून का पालन किया. हिमाचल प्रदेश पुलिस ने ‘सिख फॉर जस्टिस’ के नेता गुरपतवंत सिंह पन्नून के खिलाफ मामला दर्ज किया था.

मोरिंडा के एसएचओ जसविंदर सिंह ने कहा कि हिमाचल प्रदेश पुलिस हरवीर सिंह उर्फ ​​राजू को (हिमाचल प्रदेश) विधानसभा के बाहर खालिस्तान समर्थक टिप्पणी लिखने के संबंध में आगे की जांच के लिए ले गई है

एसएफजे विदेश से संचालित एक चरमपंथी समूह है जो अलग खालिस्तान की मांग करता रहा है.


यह भी पढ़ें : सुप्रीम कोर्ट ने राजद्रोह कानून पर लगाई रोक, बोली- अगर मामला दर्ज हो तो अदालत का दरवाजा खटखटाएं


share & View comments