scorecardresearch
Thursday, 2 January, 2025
होमदेशकेरल के वायनाड जिले में अफ्रीकन स्वाइन फीवर का मामला आया सामने, सरकार ने लोगों से पोर्क न खाने की अपील की

केरल के वायनाड जिले में अफ्रीकन स्वाइन फीवर का मामला आया सामने, सरकार ने लोगों से पोर्क न खाने की अपील की

जुलाई की शुरुआत में उत्तराखंड और पूर्वोत्तर के राज्य असम, मिजोरम, सिक्किम और त्रिपुरा में भी अफ्रीकन फीवर के मामले सामने आए थे. यह काफी संक्रामक बीमारी है. सरकार ने लोगों से पोर्क खाने से मना किया है.

Text Size:

नई दिल्लीः केरल के वायनाड जिले में अफ्रीकन स्वाइन फीवर के होने के बारे में जानकारी मिली है. राज्य के पशुपालन विभाग के मंत्री जे चिंचुरानी ने शुक्रवार को इस बात की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि पशुपालन विभाग के अधिकारी सुअरों के फार्म का दौरा कर रहे हैं.

अफ्रीकन स्वाइन फीवर की वजह से सुअरों में बुखार, उल्टी या डायरिया जैसी शिकायतें देखने को मिलती हैं. पुणे भेजे गए सैंपल्स से मिली जानकारी के आधार पर इसकी पुष्टि की गई. जुलाई की शुरुआत में उत्तराखंड और पूर्वोत्तर के राज्य असम, मिजोरम, सिक्किम और त्रिपुरा में भी अफ्रीकन फीवर के मामले सामने आए थे. यह काफी संक्रामक बीमारी है. सरकार ने लोगों से पोर्क खाने से मना किया है.

अप्रैल में अज्ञात कारणों से त्रिपुरा में 63 सुअरों की मौत हो गई थी. बता दें कि अफ्रीकन स्वाइन फीवर काफी तेजी से पूरी दुनिया में फैल रहा है जिससे सुअरों के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव देखने को मिल रहा है. यह बीमारी एशिया, कैरेबियन, यूरोप और पैसिफिक में काफी फैल चुका है जिससे पालतू और जंगली सुअरों के स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचा है.


यह भी पढ़ेंः इंदौर में स्वाइन फ्लू की दस्तक, एक महिला समेत तीन लोग संक्रमित


 

share & View comments