scorecardresearch
शुक्रवार, 23 मई, 2025
होमदेशरेल यात्रियों को बड़ी सौगात, MP के 6 अमृत रेलवे स्टेशन हुए तैयार: CM बोले — PM मोदी कर रहे संकल्प सिद्ध

रेल यात्रियों को बड़ी सौगात, MP के 6 अमृत रेलवे स्टेशन हुए तैयार: CM बोले — PM मोदी कर रहे संकल्प सिद्ध

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि अब मध्यप्रदेश में भी रेल कोच का निर्माण होगा. बीईएमएल को रेल कारखाना स्थापित करने के लिए ज़मीन दी गई है.

Text Size:

भोपाल: मध्य प्रदेश के रेल यात्रियों के लिए गुरुवार का दिन ऐतिहासिक रहा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के बीकानेर से देश के 103 अमृत भारत रेलवे स्टेशनों का लोकार्पण किया. इनमें मध्यप्रदेश के 6 स्टेशन – नर्मदापुरम, कटनी, ओरछा, सिवनी, शाजापुर और श्रीधाम शामिल हैं. इन स्टेशनों को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है, जिससे यात्रियों का सफर और भी आरामदायक और सुरक्षित हो जाएगा.

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस मौके पर नर्मदापुरम पहुंचकर लोगों को संबोधित किया और प्रधानमंत्री मोदी के विजन की सराहना की.

उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी का हर संकल्प आज सिद्ध हो रहा है. भारतीय रेलवे का नया रूप उनकी दूरदर्शिता का परिणाम है.”

बीकानेर से वर्चुअल माध्यम से जनता को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “देश में विकास का महायज्ञ चल रहा है. 11 साल में रेलवे और सड़कों पर 6 गुना ज्यादा निवेश हुआ है.”

उन्होंने कहा, “अब ट्रेनें सिर्फ सफर का जरिया नहीं, आधुनिक भारत की पहचान हैं – वंदेभारत, अमृत और नमो ट्रेनें इसकी मिसाल हैं.”

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि अब मध्यप्रदेश में भी रेल कोच का निर्माण होगा. बीईएमएल को रेल कारखाना स्थापित करने के लिए ज़मीन दी गई है.

उन्होंने कहा, “आजादी के बाद नैरोगेज से ब्रॉडगैज तक पहुंचने में सौ साल लग गए, लेकिन पीएम मोदी के 11 साल के नेतृत्व में देश ने हज़ारों किलोमीटर ट्रैक में क्रांतिकारी बदलाव देखे हैं.”

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार नर्मदापुरम, बुधनी, इटारसी और सोहागपुर को मिलाकर एक आधुनिक महानगर के रूप में विकसित करने की योजना पर काम कर रही है. पचमढ़ी को भारत का सबसे बेहतरीन पर्यटन केंद्र बनाया जाएगा. पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ-साथ सोलर उपकरण निर्माण और अन्य इंडस्ट्री यूनिट लगाने की भी योजना है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में 55 लाख हेक्टेयर ज़मीन पर खेती हो रही है. किसानों के लिए तीन नई नदी परियोजनाओं पर काम चल रहा है. 26-28 मई को नरसिंहपुर में कृषि मेला आयोजित किया जाएगा, जिसमें नई तकनीकों और एग्री-बेस्ड इंडस्ट्रीज पर जानकारी दी जाएगी.

महिलाओं के लिए भी सरकार कई योजनाएं चला रही है. 31 मई को भोपाल में महिला सशक्तिकरण सम्मेलन होगा, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी भी शामिल होंगे.

share & View comments