scorecardresearch
Thursday, 25 April, 2024
होमदेश95 वर्षीय भगवानी देवी ने एशियन मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जीता 3 गोल्ड, बनी पहली एशियाई चैंपियन

95 वर्षीय भगवानी देवी ने एशियन मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जीता 3 गोल्ड, बनी पहली एशियाई चैंपियन

हरियाणा के खेड़का गांव में जन्मीं भगवानी की शादी 12 साल की उम्र में हुई और 30 साल की उम्र में उनके पति का निधन हो गया. पति की मृत्यु के कुछ साल बाद उन्होंने अपने नवजात बेटे को खो दिया.

Text Size:

नई दिल्ली: वर्ल्ड चैंपियन भगवानी देवी डागर ने एक बार फिर कमाल कर दिखाया है. 95 वर्षीय एथलीट ने 22वीं एशियाई मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में तीन गोल्ड मेडल्स जीते हैं. फिलीपींस के न्यू क्लार्क सिटी में उन्होंने शॉटपुट, डिस्कस और जेवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल अपने नाम किए. ऐसा करने वाली वे पहली एशियाई चैंपियन हैं.

इससे पहले भगवानी देवी ने पोलैंड के टोरून में वर्ल्ड मास्टर्स एथलेटिक्स इंडोर चैंपियनशिप में डिस्कस थ्रो में तीन गोल्ड मेडल जीते थे. फिनलैंड में 2023 वर्ल्ड मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में उन्होंने 90-94 आयु वर्ग में 100 मीटर दौड़, 95-99 आयु वर्ग में शॉट पुट और डिस्कस थ्रो में गोल्ड मेडल जीता था. हरियाणा के खेड़का गांव में जन्मीं भगवानी की शादी 12 साल की उम्र में हुई और 30 साल की उम्र में उनके पति का निधन हो गया. पति की मृत्यु के कुछ साल बाद उन्होंने अपने नवजात बेटे को खो दिया.

हालांकि, उन्होंने इसके बाद दोबारा शादी न करने का फैसला किया. देवी ने अपनी छोटी बेटी और दूसरे बच्चे पर ध्यान केंद्रित किया. उस समय वह गर्भवती भी थीं.

share & View comments