scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमदेशखत्म होगा 9 सालों का खेल, आज ढहाए जाएंगे नोएडा के ट्विन टावर्स

खत्म होगा 9 सालों का खेल, आज ढहाए जाएंगे नोएडा के ट्विन टावर्स

नोएडा के ट्विवन टावर्स को आज दोपहर ढाई बजे ढहाया जाएगा. सारी तैयारियां हो गई हैं और लोगों की सुरक्षा से संबंधित सारे कदम उठाए गए हैं. मीडियाकर्मियों के लिए भी स्थान निर्धारित किया गया है जहां से वे रिपोर्टिंग कर सकते हैं.

Text Size:

नोएडाः रविवार को दोपहर ढाई बजे नोएडा ट्विवन टावर्स को ढहाने के साथ ही 9 साल से चल रहा खेल खत्म हो जाएगा. 32 मंजिला ऊंची एपेक्स और 29 मंजिला ऊंची सिएन टावर के ध्वस्त होने से करीब 35 हजार क्यूबिक मीटर का मलबा निकलेगा जिसको साफ करने में करीब 3 महीने का समय लगेगा.

इन ट्विन टावर्स को ढहाने का आदेश सुप्रीम कोर्ट ने दिया था. एक्सपर्ट्स का मानना है कि चूंकि सारे एहतियात बरते जा रहे हैं इसलिए यहां रहने वालों के स्वास्थ्य पर कम से कम बुरा प्रभाव पड़ेगा.

फोर्टिस नोएडा के हेड पल्मोनॉल्जिस्ट डॉ. मृणाल सरकार ने कहा कि जब आप इस तरह के बड़े स्ट्रक्चर को ढहाते हैं तो धूल के साथ साथ धुंआ भी निकलता है क्योंकि आप विस्फोटक का उपयोग कर रहे होते हैं. ऐसे में हवा की दिशा काफी महत्त्वपूर्ण हो जाती है.’

उन्होंने कहा, ‘धूल और मिट्टी के कण धीरे-धीरे नीचे बैठ जाएंगे. जाहिर है जो एक्स्पर्ट्स इस काम में लगे हुए हैं वे इसका जरूर ध्यान रखेंगे.’

बता दें कि नोएडा के पुलिस कमिश्नर ने शनिवार को एक एडवाइजरी जारी की जिसमें मीडियाकर्मियों को निर्धारित स्थान पर ही रहने की सलाह दी गई है और साथ ही उन्हें अपना आईडी कार्ड लाने को भी सुनिश्चित करने को कहा गया है.

इसके अलावा पुलिस ने एसीपी रजनीश (8595902521), जिला सूचना अधिकारी राकेश चौहान (9560544878) और ट्रैफिक हेल्पलाइन (9971009001) का कॉन्टैक्ट नंबर भी जारी किया है.

इससे पहले ढहाने की प्रक्रिया 21 अगस्त से शुरू होने वाली थी लेकिन कोर्ट ने नोएडा अथॉरिटी के निवेदन को स्वीकार करते हुए इसे 28 अगस्त कर दिया.

share & View comments