scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमदेशदिल्ली के बत्रा अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से डॉक्टर समेत 8 कोरोना मरीजों की मौत

दिल्ली के बत्रा अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से डॉक्टर समेत 8 कोरोना मरीजों की मौत

दिल्ली हाई कोर्ट ने केंद्र सरकार से कहा है कि दिल्ली को मिलने वाला 490 एमटी ऑक्सीजन किसी भी हालत में उसे मिलना चाहिए.

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली के बत्रा अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी के कारण कोविड-19 के आठ मरीजों की मौत हो गई है. मृतकों में अस्पताल के गैस्ट्रोएंटेरोलॉजी विभाग के एचओडी भी शामिल हैं.

बत्रा अस्पताल के मेडिकल डॉयरेक्टर डॉ एससीएल गुप्ता ने बताया कि आईसीयू वार्ड में 6 कोविड मरीजों की मौत हो गई वहीं मेन वार्ड में 2 लोगों की. अपने स्तर पर प्रयास करने के बावजूद हम उन्हें बचा नहीं सके. जब से दूसरी लहर आई है तब से ही हम सरकार से ऑक्सीजन की मांग कर रहे हैं.

डॉक्टर एससीएल गुप्ता ने बताया कि पांच अन्य गंभीर मरीजों को बचाने के प्रयास किये जा रहे हैं.

राजधानी के विभिन्न अस्पतालों ने पिछले सप्ताह संकट कालीन संदेश (एसओएस) जारी कर ऑक्सीजन आपूर्ति खत्म होने के कगार पर होने की बात कही थी.

दिल्ली की सरकार भी लगातार कह रही है कि उसे उसके हिस्से का ऑक्सीजन नहीं मिल पा रहा है.

बत्रा अस्पताल ने दिल्ली हाई कोर्ट को बताया कि उनके पास आज कुछ देर के लिए ऑक्सीजन खत्म हो गया था जिसके कारण लोगों की जान भी चली गई जिसमें उनके अस्पताल के एक डॉक्टर भी शामिल हैं. दिल्ली हाई कोर्ट ने अस्पताल से कहा है कि वो ऑक्सीजन जनरेटर इंस्टाल करे.

अस्पताल ने हाई कोर्ट को बताया कि हमारे पास 1 घंटे 20 मिनट तक ऑक्सीजन सप्लाई नहीं थी. दिल्ली हाई कोर्ट ऑक्सीजन, दवाईयों, बेड्स की कमी को लेकर सुनवाई कर रहा है.

दिल्ली हाई कोर्ट ने केंद्र सरकार से कहा है कि दिल्ली को मिलने वाला 490 एमटी ऑक्सीजन किसी भी हालत में उसे मिलना चाहिए.

अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, ‘ये खबर बहुत ही ज़्यादा पीड़ादायी है. इनकी जान बच सकती थी- समय पर ऑक्सीजन देकर.’

उन्होंने कहा, ‘दिल्ली को उसके कोटे की ऑक्सिजन दी जाए. अपने लोगों की इस तरह होती मौतें अब और नहीं देखी जाती. दिल्ली को 976 टन ऑक्सीजन चाहिए और कल केवल 312 टन ऑक्सिजन दी गयी. इतनी कम ऑक्सीजन में दिल्ली कैसे सांस ले?’

इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ऑक्सीजन का भारी संकट है. हर अस्पताल से एसओएस आ रहे हैं. हमने अदालतों और केंद्र से कहा है कि दिल्ली को हर रोज 976 टन ऑक्सीजन की जरूरत है लेकिन हमें केवल 490 टन का ही आवंटन किया गया है. कल हमें सिर्फ 312 टन ही दिया गया. ऐसे कैसे चलेगा?

केजरीवाल ने कहा कि राधा स्वामी सेंटर में 5000 बेड्स तैयार किए गए हैं लेकिन उनमें से सिर्फ 150 ही काम कर रहे हैं क्योंकि ऑक्सीजन की कमी है. कॉमनवेल्थ गेम्स और यमुना क्रीड़ा स्थल में 1300 बेड्स तैयार हैं. बुरारी में 2500 बेड्स तैयार है. अगर हमें आज ऑक्सीजन मिल जाता है तो 24 घंटे में दिल्ली में 9000 ऑक्सीजन बेड्स उपलब्ध हो जाएंगे.

(भाषा और एएनआई के इनपुट्स के साथ)


यह भी पढ़ें: देश में पहली बार कोरोना संक्रमण के मामले चार लाख के पार, बीते 24 घंटों में 3,523 लोगों की मौत


 

share & View comments